पलामू:अपने पिता की गोली मारकर हत्या करने वाले बेटे ने पुलिस के समक्ष कई राज उगले हैं. हत्या के आरोपी बेटे ने पूरी कहानी बताई है कि आखिर क्या वजह रही कि उसने पिता की हत्या कर डाली. आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल होने वाले देसी भरठुआ बंदूक को भी बरामद कर लिया है.
दरसल तीन मई को पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के रतनाग में कृष्णा सिंह नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप कृष्णा सिंह के बेटे सुबोध सिंह पर लगा था. घटना का बाद से सुबोध सिंह फरार हो गया था. बाद में सुबोध सिंह ने पलामू कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. 16 मई को पलामू पुलिस ने सूरज सिंह को रिमांड पर लिया था और पूछताछ की है. इसी पूछताछ में सूरज सिंह ने अपने पिता के हत्या के कारणों के बारे में बताया है और हथियार को रिकवर करवाया है.
नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि सूरज सिंह ने हत्या को अंजाम देने के बाद हथियार को दो चट्टानों के बीच में छिपा दिया था. सुबोध सिंह के निशानदेही पर पुलिस ने हथियार को बरामद कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सुबोध ने बताया है कि पिछले डेढ़ वर्षो से आवास योजना को लेकर पिता से विवाद चल रहा था. इसी विवाद में उसने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. ग्रामीणों ने बताया कि सुबोध और बड़े भाई के बीच आवास योजना को लेकर विवाद था. इसी विवाद में पिता कृष्णा सिंह बड़े भाई का पक्ष ले रहे थे.