नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के सिविल कोर्ट में कार्यरत अपर जिला जज अनिल कुमार को धमकी भरा फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई का इंस्पेक्टर बताया. यह घटना 23 अगस्त 2024 की दोपहर 2:52 बजे हुई, जब जज अनिल कुमार अपने न्यायालय कक्ष में न्यायिक कार्य कर रहे थे. धमकी देने वाले ने व्हाट्सएप के जरिए कॉल की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
गाजियाबाद अपर जिला जज को धमकी देने वाले ने खुद को सीबीआई का इंस्पेक्टर बताया था. जज ने इस घटना की रिपोर्ट कविनगर थाने में दर्ज कराई है. जिला जज के अनुसार, 23 अगस्त को जब वो कोर्ट में सुनवाई कर रहे थे तभी उनको अनजान नम्बर से कॉल आया, कॉलर ने अपने आपको CBI इंस्पेक्टर बताया.
उन्होंने बताया कि फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति ने न्यायिक कार्य में बाधा डालने की कोशिश की, जिससे जज और उनके परिवार की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर यह मामला गंभीर चिंता का विषय बन गया है.