नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में शराब पीने के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया, जिसके बाद एक व्यक्ति ने दो लोगों को ईंट से मारकर घायल कर दिया. इसमें से एक की मौत हो गई. मृतक कि पहचान रमेश (53) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर तिमारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए हत्या का मामला दर्ज किया. फिलहाल पूछताछ के आधार पर जांच की जा रही है.
डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया की बुधवार की रात तिमारपुर थाने के इलाके में दो पक्षों के बीच झगड़ा होने की सूचना मिली थी. घटना में एक शख्स ने रमेश और सनी नामक व्यक्ति पर ईंट से हमला कर दिया था. हमले के बाद रमेश (53) को सिर पर गंभीर चोट आई, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल सनी ने बताया कि उनका झगड़ा पास ही की झुग्गी में रहने वाले व्यक्ति राज से हुआ था. घटना में गंभीर चोट आने से रमेश वहीं जमीन पर गिर गया था.