नई दिल्ली:राजधानी के आनंद विहार इलाके में शराब खरीदने के लिए पैसा देने से इनकार करने पर युवक ने अपने दोस्त को ईंट से मारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद युवक ने दोस्त के पॉकेट से 400 निकाला और उससे शराब खरीद कर पी. इतना ही नहीं, पुलिस से बचने के लिए आरोपी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हो गया, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि आरोपी की पहचान आनंद विहार के जज कैंप निवासी अंकित मिश्रा के रूप में की गई है. वह पेशेवर अपराधी है और उसके खिलाफ 11 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. 14 अक्टूबर को सुबह करीब 10:00 बजे आनंद विहार इलाके में सड़क के किनारे एक युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान निराला साहू के रूप में की गई थी. 30 वर्षीय निराला साहू यूपी के गाजियाबाद का रहने वाला था. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई, जिसके दौरान टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. पता चला कि मृतक को आखिरी बार आनंद विहार जेजे कैंप में रहने वाले अंकित मिश्रा के साथ देखा गया था.