बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले में पति ने घर में सो रही अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. बीच-बचाव करने आई बेटी भी इस दौरान घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पति को पत्नी की गतिविधियों पर शक था. पति का कहना है कि उसकी पत्नी फोन पर आत्माओं के बात करती थी. इस वजह से आरोपी ने पत्नी की हत्या की.
बीच-बचाव में बेटी भी घायल :अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस ने बताया कि जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के आलमसरिया गांव मे मंगलवार रात को जीयो देवी (40) अपने तीन बच्चों के पास सो रही थी. रात के करीब ढाई-तीन बजे उसके पति चुन्नीलाल ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार किया. इस दौरान पास सो रही 17 वर्षीय उसकी बेटी सुमित्रा की नींद खुली तो वह बीच बचाव करने के लिए आई, जिससे वह भी घायल हो गई. उसे अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पीहर पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.