नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली के महाराजा सूरजमल मेट्रो स्टेशन से कूदकर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. यह व्यक्ति काफी देर तक मेट्रो प्लेटफॉर्म पर बैठा रहा उसके बाद प्लेटफॉर्म से कूद गया. व्यक्ति को प्लेटफॉर्म पर बैठा देख नीचे कई सुरक्षाकर्मियों की भीड़ जमा हो गई लेकिन इससे पहले कोई कुछ समझ पाता. पीड़ित ने कूदकर अपना जीवन खत्म कर दिया.
मृतक व्यक्ति की पहचान रोहिणी सेक्टर-7 निवासी हरीश (49) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक हरीश इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) में काम करता था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घटना के कथित वीडियो में व्यक्ति रेलिंग पर चढ़ने के बाद मेट्रो स्टेशन की पैरापेट पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. कुछ सुरक्षाकर्मी उसे बचाने के लिए कंबल पकड़े हुए भी दिखाई दे रहे हैं. जब एक सुरक्षाकर्मी व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश करता है, तो वह कूद जाता है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब 1 बजे सूचना मिली कि महाराजा सूरजमल मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से एक व्यक्ति आत्महत्या के इरादे से कूद गया है. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस को सूचना मिली कि व्यक्ति को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि हरीश के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. घटना के बारे में उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है.