संतकबीरनगर: जिले में पत्नी के रहते हुए युवक दूसरी शादी कर रहा था. इस दौरान पत्नी सीधे शादी के मंडप में पहुंच गई और जमकर हंगामा काटा. शादी को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे को हिरासत में ले लिया.
मामला संत कबीर नगर जिले के मोती नगर मोहल्ले में स्थित एक निजी मैरिज हॉल का है. जहां महुली थाना क्षेत्र का अम्मादेई गांव का रहनेवाला दानिश पहली पत्नी को बिना बताए दूसरी शादी कर रहा था. वह शादी के मंडप में पहुंचा ही था, कि उसकी पहली पत्नी शादी के मंडप में पहुंच गई और जमकर हंगामा किया. हंगामा यही नहीं थमा. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई. मारपीट में दूल्हे सहित चार लोग भी घायल हो गए.
पहली पत्नी ने शादी में मचाया बवाल, पीड़िता ने दी जानकारी (Photo Credit; ETV Bharat) इसे भी पढ़ें-लुटेरी दुल्हन चौथी बार पहुंची शादी करने, गैंग के 7 साथियों समेत गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दूल्हे को अपने हिरासत में लेकर थाने पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी है. युवक की पहली पत्नी का आरोप है, कि उसकी शादी दानिश से साल 2019 में हुई थी. उनका एक बच्चा भी है. दानिश रोज पत्नी को मारता पीटता था. जिसको लेकर मुकदमा भी दर्ज हुआ था. मामला कोर्ट में चल रहा था. तलाक भी नहीं हुआ था. उसके बाद भी वह दूसरी शादी कर रहा था.
जैसे ही इसकी जानकारी उनको हुई तो शादी के मंडप में पहुंच गई और हंगामा किया. पूरे मामले पर कोतवाल सतीश सिंह ने बताया, कि मामले की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर दूल्हे को हिरासत में लिया गया है. दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त कर ली गई है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-दूल्हे को देख शादी में कमेंट, हंगामा, तोड़फोड़ और पथराव, तीन गिरफ्तार - assault on groom commenting