दौसा. जिले में शनिवार रात एक 27 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मृतक के भाई को सुबह लगी, जिसपर उसने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया है. मगढ़ पचवारा थाना प्रभारी बुद्धि प्रसाद ने बताया कि शनिवार रात को संपत सिंह (27) पुत्र तोप सिंह निवासी कंवरपुरा ने सुसाइड कर लिया है.
सुबह भाई ने देखा :रविवार सुबह करीब 6 बजे जागने पर संपत सिंह को देख उसके भाई के होश उड़ गए. उसने अन्य परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने रामगढ़ पचवारा पुलिस को मामले की सूचना दी. इस दौरान रामगढ़ पचवारा थाना प्रभारी बुद्धि प्रसाद जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवक को रामगढ़ पचवारा उप जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने संपत सिंह को मृत घोषित कर दिया.