इंदौर.राऊ थाना क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. युवती का आरोप है कि जिसकी उससे शादी होने वाली थी उस युवक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. युवती का आरोपी है कि क्योंकि उसकी आरोपी युवक से जल्द ही शादी होने वाली थी, इसलिए वह आए दिन आरोपी के के साथ घूमने के लिए बाहर जाती थी. इस दौरान युवक ने जल्द ही शादी की बात कहकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन इसी दौरान किसी बात को लेकर युवक की युवती की मां से कहा सुनी हो गई और युवक ने युवती से होने वाली शादी तोड़ दी.
आरोपी को खोज रही पुलिस
युवक द्वारा शादी तोड़े जाने के बाद युवती ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर राऊ पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।