ETV Bharat / state

रीवा सैनिक स्कूल की बड़ी कार्रवाई, 12 वीं के सभी छात्रों को किया सस्पेंड, जानिए पूरा मामला - REWA SAINIK SCHOOL STUDENT SUSPEND

रीवा के सैनिक स्कूल ने अनुशासनहीनता पर 12 वीं क्लास के सभी छात्रों को एक साथ सस्पेंड किया. अपर कलेक्टर से छात्रों ने की शिकायत.

Rewa Sanik School 12th class students Suspended
रीवा में सैनिक स्कूल के 12 वीं के सभी छात्र सस्पेंड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 10:32 PM IST

रीवा: सैनिक स्कूल से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां सैनिक स्कूल में अध्यनरत 12 वीं क्लास के सभी छात्रों को एक साथ सस्पेंड कर उन्हें घर जाने को कहा गया है. स्कूल के इस आदेश के बाद हड़कंप मच गया. हालांकि इस कार्रवाई के बाद कई छात्र कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और बेवजह उन्हें सस्पेंड किए जाने का आरोप लगाया. मामले पर जब कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे सैनिक स्कूल के छात्रों से मीडिया ने बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

सैनिक स्कूल से 12 वीं क्लास के सभी छात्र सस्पेंड

देश में सैनिक स्कूल बेहतर अनुशासन के लिए जाना जाता है. इस स्कूल से बड़े स्तर पर छात्र सैनिक बनते हैं. इसके बाद देश की रक्षा में तैनात होते हैं, लेकिन इसी स्कूल से अनुशासनहीनता से जुड़ा एक मामला सामने आया है जिसके बाद हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार सैनिक स्कूल प्रबंधन के द्वारा अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए सैनिक स्कूल में अध्यनरत कक्षा 12वीं क्लास के सभी छात्रों को एक साथ सस्पेंड करते हुए उन्हें घर जाने के लिए बोल दिया गया. इसके बाद छात्रों के सस्पेंशन की जानकारी सैनिक स्कूल प्रबंधन के द्वारा छात्रों के परिजनो को दे दी गई है.

रीवा सैनिक स्कूल की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

छात्रों का आरोप अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर की गई कार्रवाई

घटना के बाद प्रबंधन की शिकायत लेकर कई छात्र कलेक्ट्रेट कार्यलय पहुंच गए और इसकी शिकायत अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी से की. छात्रों का आरोप था की प्रबंधन के द्वारा अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर उनपर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया है. छात्रों की ओर से कहा गया की खेल के दौरान स्कूल के एक शिक्षक की कार का शीशा टूट गया जिसके बाद अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए 12 वीं क्लास के सभी छात्रो को सस्पेंड कर दिया गया.

प्रबंधन से चर्चा करके सुलझाएंगे मामला

मामले पर अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी का कहना है की "सैनिक स्कूल के अध्यनरत पांच छात्र शिकायत लेकर आए थे. छात्रों का कहना था की पूरी क्लास को ही सस्पेंड किया गया है. सभी छात्र 12 वीं के हैं. सैनिक स्कूल के प्रबंधन से चर्चा करके मामले को सुलझाने की कोशिश की जाएगी. आगामी दिनों में उनकी परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं उनका कोई नुकसान न हो इसके लिए प्रबंधन से बात की जाएगी."

रीवा: सैनिक स्कूल से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां सैनिक स्कूल में अध्यनरत 12 वीं क्लास के सभी छात्रों को एक साथ सस्पेंड कर उन्हें घर जाने को कहा गया है. स्कूल के इस आदेश के बाद हड़कंप मच गया. हालांकि इस कार्रवाई के बाद कई छात्र कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और बेवजह उन्हें सस्पेंड किए जाने का आरोप लगाया. मामले पर जब कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे सैनिक स्कूल के छात्रों से मीडिया ने बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

सैनिक स्कूल से 12 वीं क्लास के सभी छात्र सस्पेंड

देश में सैनिक स्कूल बेहतर अनुशासन के लिए जाना जाता है. इस स्कूल से बड़े स्तर पर छात्र सैनिक बनते हैं. इसके बाद देश की रक्षा में तैनात होते हैं, लेकिन इसी स्कूल से अनुशासनहीनता से जुड़ा एक मामला सामने आया है जिसके बाद हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार सैनिक स्कूल प्रबंधन के द्वारा अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए सैनिक स्कूल में अध्यनरत कक्षा 12वीं क्लास के सभी छात्रों को एक साथ सस्पेंड करते हुए उन्हें घर जाने के लिए बोल दिया गया. इसके बाद छात्रों के सस्पेंशन की जानकारी सैनिक स्कूल प्रबंधन के द्वारा छात्रों के परिजनो को दे दी गई है.

रीवा सैनिक स्कूल की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

छात्रों का आरोप अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर की गई कार्रवाई

घटना के बाद प्रबंधन की शिकायत लेकर कई छात्र कलेक्ट्रेट कार्यलय पहुंच गए और इसकी शिकायत अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी से की. छात्रों का आरोप था की प्रबंधन के द्वारा अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर उनपर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया है. छात्रों की ओर से कहा गया की खेल के दौरान स्कूल के एक शिक्षक की कार का शीशा टूट गया जिसके बाद अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए 12 वीं क्लास के सभी छात्रो को सस्पेंड कर दिया गया.

प्रबंधन से चर्चा करके सुलझाएंगे मामला

मामले पर अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी का कहना है की "सैनिक स्कूल के अध्यनरत पांच छात्र शिकायत लेकर आए थे. छात्रों का कहना था की पूरी क्लास को ही सस्पेंड किया गया है. सभी छात्र 12 वीं के हैं. सैनिक स्कूल के प्रबंधन से चर्चा करके मामले को सुलझाने की कोशिश की जाएगी. आगामी दिनों में उनकी परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं उनका कोई नुकसान न हो इसके लिए प्रबंधन से बात की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.