हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फोरलेन पर सिरफिरे ने गाड़ियों और होटल के शीशे तोड़े, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - MANALI KIRATPUR FOURLANE

सुंदरनगर में एक सिरफिरे में उत्पात मचाते हुए गाड़ियों और होटल के सीसे तोड़ दिए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

युवक ने की तोड़ फोड़
युवक ने की तोड़ फोड़ (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 6:32 PM IST

Updated : Dec 29, 2024, 6:57 PM IST

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक सिरफिरे ने जमकर उत्पात मचाया. युवक ने कई वाहनों के शीशे और दो होटलों के मेन गेट तोड़ दिए. इससे वाहन मालिकों समेत होटल संचालकों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. मामला जिला के उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत कांगू के देहवी गांव में पेश आया है.

ये घटना शनिवार रात करीब एक बजे के बाद सामने आई है. वहीं, पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसमें हुड़दंगी गाड़ियों और होटल के शीशे तोड़ता हुआ साफ दिखाई दे रहा है. किरतपुर-मनाली फोरलेन पर पहले हुड़दंगी युवक सड़क पर दराट लहराता हुआ घूमता रहा और बाद में होटल और गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले. आस पास मौजूद लोगों ने उसे रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन सिरफिरे युवक ने उन्हें भी धमका दिया. हाथ में हथियार देखकर कोई भी सिरफिरे युवक के पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाया. आरोपी ने एक होटल के मेन गेट को हथोड़े से तोड़ दिया. इसके साथ ही एक अन्य होटल के गेट को भी नुकसान पहुंचाया है.

युवक ने की तोड़फोड़ (ETV BHARAT)

होटल मालिक ने पुलिस में दी शिकायत

होटल के मालिक ने रात को ही घटना की सूचना पुलिस चौकी डैहर को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक बाबू राम उर्फ बबलू को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले में उचित कार्यवाई की जाए, ताकि आगे इस तरह की घटनाएं पेश न आएं. वहीं, डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि, ' तोड़फोड़ के मामले में शिकायत प्राप्त हुई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.'

ये भी पढ़ें: कमरे में अंगीठी जलाकर रात को सो रहा था परिवार, सुबह पिता-पुत्र मिले मृत

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहाड़ी से गिरी चट्टानें, चपेट में आई 3 गाड़ियां, खतरा अभी टला नहीं

Last Updated : Dec 29, 2024, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details