नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में फोन पर तेज और अभद्र बात करने को लेकर हुए विवाद में मकान मालिक ने भतीजे के साथ मिलकर किरायेदार की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बुधवार को एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है.
डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 30 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है. सोमवार दोपहर करीब 12:15 बजे करावल नगर थाना में झगड़े की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, हालांकि तब तक घायल को जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था. जांच में घायल की पहचान सतवीर के रूप में हुई. इस बीच मंगलवार शाम 5:30 बजे अस्पताल से सूचना मिली कि पीड़ित की मौत हो गई है. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया.
जांच में पता चला कि जिस बिल्डिंग में सतवीर घायल अवस्था में मिला था, उस मकान के वह किराए पर रहता था. बिल्डिंग के मालिक का नाम सुनील है और उसका भतीजा राहुल दो वर्षों से बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर रहता है. राहुल अपनी पत्नी से अलग होने के बाद अपनी मां के साथ वहां रहता है. वहीं, मृतक सतवीर अविवाहित था और पहले डीटीसी बस मार्शल का काम करता था.