राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पकड़ा गया शराबी सनकी पति, दो दिन पहले पत्नी की निर्मम हत्या कर हुआ था फरार - Man arrested in murder case of wife

झालावाड़ की दांगीपुरा थाना पुलिस ने घोघडी गांव में दो दिन पहले हुई एक महिला की हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है.

Man arrested in murder case of wife
पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 6, 2024, 7:47 PM IST

झालावाड़.जिले की दांगीपुरा पुलिस ने घोघडी गांव में दो दिन पहले लाठी से पीट-पीटकर पत्नी की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी पति राजाराम तंवर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.

मामले में एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि दो दिन पूर्व घटना के संबंध मे दांगीपुरा निवासी बापू लाल तंवर ने एक रिपोर्ट दी थी. जिसमें बताया कि तीन महीने पहले उसने अपनी बड़ी बेटी सुनीता की सगाई घोघडी गांव के राजाराम तंवर से तय की थी. बाद में उसके परिजन अनबन हो जाने से सगाई तोड़ने वाले थे, लेकिन इसी बीच राजाराम फरवरी महीने में ही मेरी बेटी सुनीता को घर से भागकर ले गया और दोनों ने शादी कर ली.

पढ़ें:पत्नी के रील बनाने से पति को था अवैध संबंध का शक, मारी गोली

शिकायत में बताया कि इस शादी में वह और उसके परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ. सुनीता के पिता के अनुसार राजाराम शराबी था, जो आए दिन उसकी बेटी सुनीता के साथ लड़ाई-झगड़ा कर उसके साथ मारपीट किया करता था. दो दिन पहले की रात राजाराम ने उसकी बेटी के साथ लकड़ी से बेरहमी से मारपीट की और उसकी निर्मम हत्या कर मौके से फरार हो गया.

पढ़ें:हत्यारा पति गिरफ्तार, पत्थर से पीटकर की थी पत्नी की हत्या

सूचना मिलते ही वह परिवार के साथ गांव घोघडी पहुंचा. जब वह घर पहुंचा तो एक खाट पर उनकी बेटी की लाश पड़ी थी. रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. एसपी तोमर ने बताया कि घटना की गंभीरता को देख फरार राजाराम की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सीओ किशोर सिंह चौहान के सुपरविजन एवं एसएचओ सत्यनारायण के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details