हल्द्वानी: बनभलपुरा में पत्नी से हुए विवाद का गुस्सा पति ने अपने साले पर उतार दिया. जीजा के पिटाई में साले का जबड़ा टूट गया. साले ने जब अस्पताल पहुंचकर जबड़े का एक्सरे कराया तो जबड़ा टूटा हुआ निकला. साले की मां की तहरीर पर एसएसपी के निर्देश पर बनभूलपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
निकाह के बाद शुरू हुई मारपीट:नई बस्ती बनभूलपुरा निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि वह तलाकशुदा है और अपने 21 वर्षीय बेटे के साथ रहती है. साल 2012 में उसने अपनी बेटी का निकाह इंदिरानगर एक मस्जिद के पास निवासी युवक से कराया था. दामाद निकाह के बाद से ही बेटी के साथ मारपीट करता था. कई बार बेटी को घर से निकाल चुका है. इसी साल तीन जून को दामाद ने बेटी को घर से निकाल दिया. तब से वह उनके साथ रह रही है. आरोप लगाया कि दामाद कई बार घर आकर बेटी को तेजाब से जलाने व बेटे को जान से मारने की कोशिश की.