गौरेला पेंड्रा मरवाही :गौरेला के नेवरी नवापारा गांव में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है.बताया जा रहा है कि युवक अपने ससुराल आया हुआ था.तभी किसी से उसका विवाद हुआ.विवाद इतना बढ़ा कि युवक पर आरोपी नेजानलेवा हमला कर दिया.हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.जिसकी शिकायत परिवार वालों ने पुलिस से की.पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कहां हुई है घटना ?:ये पूरी घटना गौरेला के नेवरी नवापारा गांव की है. जहां पर पेंड्रा से अपने ससुराल गए युवक पर जानलेवा हमला हुआ. आरोपी ने टांगी मारकर युवक को घायल किया. पेंड्रा थानाक्षेत्र के तेंदुपारा का रहने वाला सुरेश चौधरी अपने ससुराल नेवरी नवापारा आया था. जहां आरोपी नरेंद्र राठौर नामक शख्स से सुरेश का विवाद हुआ. विवाद के बाद नरेंद्र ने टांगी से सुरेंद्र के सिर पर हमला कर दिया. जिसके बाद घायल सुरेश को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया है. पुलिस ने मामले में पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर आरोपी नरेंद्र राठौर को गिरफ्तार कर लिया है.