छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ससुराल आए युवक पर जानलेवा हमला, सिर पर मारी टांगी, आरोपी गिरफ्तार - Gaurela Police - GAURELA POLICE

man attacked with sharp weapon गौरेला में ससुराल आए युवक पर जानलेवा हमला किया गया है.हमले के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.वहीं घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.

man attacked with sharp weapon
ससुराल आए युवक पर जानलेवा हमला (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 28, 2024, 2:05 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :गौरेला के नेवरी नवापारा गांव में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है.बताया जा रहा है कि युवक अपने ससुराल आया हुआ था.तभी किसी से उसका विवाद हुआ.विवाद इतना बढ़ा कि युवक पर आरोपी नेजानलेवा हमला कर दिया.हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.जिसकी शिकायत परिवार वालों ने पुलिस से की.पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कहां हुई है घटना ?:ये पूरी घटना गौरेला के नेवरी नवापारा गांव की है. जहां पर पेंड्रा से अपने ससुराल गए युवक पर जानलेवा हमला हुआ. आरोपी ने टांगी मारकर युवक को घायल किया. पेंड्रा थानाक्षेत्र के तेंदुपारा का रहने वाला सुरेश चौधरी अपने ससुराल नेवरी नवापारा आया था. जहां आरोपी नरेंद्र राठौर नामक शख्स से सुरेश का विवाद हुआ. विवाद के बाद नरेंद्र ने टांगी से सुरेंद्र के सिर पर हमला कर दिया. जिसके बाद घायल सुरेश को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया है. पुलिस ने मामले में पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर आरोपी नरेंद्र राठौर को गिरफ्तार कर लिया है.

'' पुलिस ने हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना में इस्तेमाल हथियार को भी जब्त किया गया है.शुरुआती जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है.''- ओम चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई कर रही है. आरोपी नरेन्द्र राठौर के ऊपर धारा 294-IPC, 307-IPC के तहत कार्रवाई की गई है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में युवती की हत्या का सीन रिक्रिएट, पूर्व प्रेमी ने बताया कैसे किया मर्डर

गौरेला में युवती का दिनदहाड़े मर्डर, मुंह में गमछा बांधे युवक ने पहले बात की फिर धारदार हथियार से किया हमला - Murder In Gaurela
गौरेला पेंड्रा मरवाही में जादू टोने के शक में बुजुर्ग महिला का मर्डर, ऐसे धरे गए आरोपी - Blind murder mystery solved in GPM

ABOUT THE AUTHOR

...view details