बूंदी. जिले के कापरेन थाना इलाके में भजन संध्या में एक व्यक्ति ने मंच पर बैठे दूसरे व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी की मौत का बदला लेने के लिए व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया. फिलहाल आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस जुटी हुई है.
डीएसपी आशीष भार्गव ने बताया कि बुधवार को कापरेन थाने के कोडक्या निवासी रंजीत मीणा ने कोटा के निजी अस्पताल में रिपोर्ट दी थी. उसने बताया था कि उसाका बड़ा भाई बनवारी हनुमान जयंती पर मंगलवार को बालाजी के मंदिर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में गया था. रात करीब 11.15 बजे अचानक गांव के ही तेजमल गुर्जर ने कुल्हाड़ी से बनवारी मीणा के सिर पर वार किया. यह कुल्हाड़ी सिर में धंसी रह गई. बनवारी मौके पर ही खून से लथपथ हो गया, जबकि आरोपी तेजमल मौके से फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल बनवारी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.