राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्नी की मौत का बदला लेने के लिए व्यक्ति ने ट्रैक्टर मालिक पर किया कुल्हाड़ी से हमला - Man Attacked in Bundi - MAN ATTACKED IN BUNDI

Man Attacked With Axe in Bundi, बूंदी में पत्नी की मौत का बदला लेने के इरादे से व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

MAN ATTACKED WITH AXE IN BUNDI,  व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमला
पत्नी की मौत का बदला लेने के लिए व्यक्ति ने ट्रैक्टर मालिक पर किया कुल्हाड़ी से हमला

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 24, 2024, 3:19 PM IST

बूंदी. जिले के कापरेन थाना इलाके में भजन संध्या में एक व्यक्ति ने मंच पर बैठे दूसरे व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी की मौत का बदला लेने के लिए व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया. फिलहाल आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस जुटी हुई है.

डीएसपी आशीष भार्गव ने बताया कि बुधवार को कापरेन थाने के कोडक्या निवासी रंजीत मीणा ने कोटा के निजी अस्पताल में रिपोर्ट दी थी. उसने बताया था कि उसाका बड़ा भाई बनवारी हनुमान जयंती पर मंगलवार को बालाजी के मंदिर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में गया था. रात करीब 11.15 बजे अचानक गांव के ही तेजमल गुर्जर ने कुल्हाड़ी से बनवारी मीणा के सिर पर वार किया. यह कुल्हाड़ी सिर में धंसी रह गई. बनवारी मौके पर ही खून से लथपथ हो गया, जबकि आरोपी तेजमल मौके से फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल बनवारी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

पढ़ें. बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या, मां को कहा- गाली-गलौच की तो मार डाला

ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे को बताया घटना का कारण :बनवारी लाल के भाई संजय मीणा ने बताया कि बीते साल 18 जून 2023 को गेंडोली थाना इलाके में एक ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटना हुई थी. इसमें गोबरी लाल और संजू की मौत हो गई थी. संजू तेजमल की पत्नी थी. इसके अलावा 10 लोग और घायल हुए थे, जो तेजमल के परिवार के सदस्य थे. जिस ट्रैक्टर में सभी लोग सवार थे, वह बनवारी लाल मीणा का ट्रैक्टर था. इसी बात से तेजमल लंबे समय से रंजिश रखे हुए था. उसने मंगलवार रात को भजन संध्या के दौरान ही बनवारी लाल पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details