बगहा: बिहार के बगहा में इंडो-नेपाल सीमा से होकर गुजरने वाली गंडक नदी किनारे धनहिया रेता में घास काटने गए एक शख्स पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. इस हमले में 60 वर्षीय बुजुर्ग का दोनों पैर जख्मी हो गया है. घटना के बाद घायल को सीएससी वाल्मीकिनगर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार करते हुए उसके दोनों पैरों में पांच-पांच टांके लगाए गए हैं.
नहाने के दौरान मगरमच्छ ने जकड़ा: दरअसल, बगहा के कैलाशनगर निवासी रामाधार बिन अपनी बेटी-दामाद के साथ वाल्मीकिनगर पिपराकुट्टी गांव में रहते हैं. वहीं से वह पशुओं के के लिए घास काटने धनहिया रेता गए थे. घास काटने के उपरांत घर लौटने के क्रम में एक पइन में नहाने लगे. इसी क्रम में पानी में छुपे मगरमच्छ ने उनपर हमला कर दिया.
मगरमच्छ ने जकड़ा बुजुर्ग का पैर: हमले के दौरान मगरमच्छ ने बुजुर्ग का दोनों पैर अपने जबड़े में जकड़ लिया, जिसके बाद वह धड़ाम से पानी में गिर पड़े. गिरने की आवाज सुनते ही मगरमच्छ ने बुजुर्ग का दोनों पैर छोड़ दिया. वहीं रामाधार बीन ने बताया कि घास काटकर लौटते समय वह महज कमर भर पानी में नहाने लगे. इसी दौरान मगरमच्छ ने उन पर हमला बोल दिया.
"जब मगरमच्छ ने मेरे दोनों पैरों को पकड़ा तब मैं पानी में गिर पड़ा. जिस कारण मगरमच्छ थोड़ा दूर भागा और इसी बीच मैं पइन से बाहर निकल गया. अगर थोड़ी भी देर होती तो मगरमच्छ मुझे चबा गया होता."-रामाधार बीन, घायल बुजुर्ग
बाल-बाल बची बुजुर्ग की जान: घटना की जानकारी मिलते ही वाल्मीकिनगर स्थित सीएससी के एम्बुलेंस से तत्काल पीड़ित को अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. मौके पर तैनात डॉ विकास कुमार ने बताया कि पीड़ित का एक पैर ज्यादा जख्मी हुआ है. हालांकि की उसके दोनों पैरों में जख्म के निशान है. फिलहाल पीड़ित खतरे से बाहर हैं.