पटना:अभिनेत्री से साध्वी बनी ममता कुलकर्णी इन दिनों सुर्खियों में हैं. खासकर बिहार और लालू यादव की खूब चर्चा हो रही है. एक टीवी शो में ममता कुलकर्णी ने 30 साल पहले का एक किस्सा सुनाया जिसमें बिहार के नक्सली क्षेत्र, लालू यादव और कमरे में 10 हजार लोग वाली बात बतायी.
गोवा से बिहार:टीवी शो में बात करते हुए ममता कुलकर्णी ने कहा कि उस वक्त लालू के बारे में नहीं जानती थी. मुझे पता नहीं था लालू यादव कौन है? मेरा सेक्रेट्ररी नया था. मैं गोवा में एक कार्निवल प्रोग्राम के लिए गई थी. वहां पर मेरे सेक्रेट्ररी ने मुझे फोन किया और कहा कि ममता तुम गोवा से सीधे बिहार जाओगी तो मैंने बोला ठीक है, लेकिन मैंने पूछा किसलिए?. मुझे बताया गया वहां एक शो है.
कमरे में 10 हजार लोग:ममता कुलकर्णी ने बताया कि बिहार का अनुभव अच्छा नहीं था. किसी तरह जान बचाकर बिहार से वापस मुंबई पहुंची थी. कमरे में 10 हजार लोग, नक्सली और लालू यादव को लेकर कई खुलासा किए. जब वे बिहार में कार्यक्रम में आयी थी तो उन्हें नहीं पता था कि लालू यादव कौन हैं?
नक्सली का नाम सुन उड़ गए थे होश:उस वक्त गणेश हेगड़े उनका कोरियोग्राफर था. 10 डांसर, एक ड्रेस डिजायनर, मेकमअपमैन और हेयरड्रेसर टीम में थी. 'हम लोग फ्लाइट से बिहार पहुंचे. उस वक्त मुझे पता नहीं था कि बिहार कहां पर आता है. हम लोग गाड़ी में चल रहे थे. मेरी हेयरड्रेसर कुछ सामान लेना भूल गई थी. मैंने ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा. लेकिन उसने कहा कि इधर रूक नहीं सकते. मैंने पूछा क्यों?. उसने कहा ये तो नक्सली इलाका है. मैंने पूछा ये क्या होता है?. उसने जो बताया मैं डर गई.
AK-47 और 100 जवान: एयरपोर्ट से रास्ता तय कर हमलोग होटल गए. होटल में पुलिस वालों की ऐसी कतार लगी थी मानों कोई युद्ध की तैयारी चल रही हो. AK-47 लेकर राईट और लेफ्ट में 100 पुलिस खड़े थे. हमलोग रूम तक पहुंचे. मैंने अपना कमरे का दरवाजा खोला तो 5 हजार लोग मेरे कमरे के अंदर थे. पूरे स्वीट में लोग भरे थे.
ड्रेसिंग रूम भी खाली नहीं: भीड़ देखकर काफी हैरान हुई. एक घंटा ही बीता था कि फोन आता है कि आपका शो रेडी है. हमलोग सब वहां पर पहुंच जाते हैं. वहां भी ड्रेसिंग रूम में 10 हजार लोग खचाखच भरे थे. मेरे डांसर मेरे पास आए और पूछा कि ममता जी क्या करें?.
ट्रैक शूट में डांस करना पड़ा:मुझे 'लांबा लांबा घूंघट' गाने पर डांस करना था. मैंने कहा चेंजिंग के लिए जगह नहीं है, तो ट्रैक शूट में डांस करते हैं. स्टेज पर बैक टू बैक दो गाने किए. शो के बाद सभी डांसर मेरे कमरे में बैठे थे.
सेक्रेट्ररी पर निकाली थी गुस्सा: अगली सुबह 7 बजे की फ्लाइट थी. किसी ने बोला कि अगर ये फ्लाइट छूट जाएगी तो अगली फ्लाइट 7 दिन बाद है. सब डरे हुए थे. मैंने अपने सेक्रेट्ररी को फोन किया और पूछा कि तुम्हें बिहार में किसने शो लेने के लिए बोला, क्या पैसे का इतना महत्व है, तुम्हें देखना चाहिए था कि बिहार कहां आता है?.