झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मल्लिकार्जुन खड़गे ने 13 अगस्त को बुलाई बैठक, झारखंड विधानसभा चुनाव और हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर चर्चा की संभावना - Congress Meeting - CONGRESS MEETING

Jharkhand Assembly Election. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में पार्टी महासचिव, प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद झारखंड विधानसभा स्क्रीनिंग कमिटी राज्य के नेताओं के साथ बैठक करेगी.

mallikarjun-kharge-called-a-meeting-at-delhi-headquarters-on-13-august
मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम अहमद मीर और झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 12, 2024, 11:01 PM IST

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में पार्टी महासचिवों, प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. मंगलवार 13 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी. साथ ही हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर भी चर्चा होने की संभावना है.

स्क्रीनिंग कमिटी के नेताओं के साथ होगी बैठक

ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष गिरीश चोडानकर, सदस्य पूनम पासवान और प्रकाश जोशी के साथ झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की बैठक होगी. झारखंड कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने इस बात की जानकारी दी.

उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस की होने वाली महत्वपूर्ण बैठकों की जानकारी देते हुए बताया कि कल स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण है. उम्मीद है कि इस बार झारखंड विधानसभा का चुनाव अक्टूबर में ही कराने की ज्यादा संभावना है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ स्क्रीनिंग कमिटी की पूरी टीम की बैठक में राज्य के हर एक विधानसभा सीट को लेकर विस्तार तरीके से चर्चा होगी. सतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि कल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से बुलाई गयी बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सेवा विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस के सिंबल पर लड़ना है विधानसभा का चुनाव तो 15 दिन के अंदर करें आवेदन! ऐसे होगा सिलेक्शन

ये भी पढ़ें:महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, महिलाओं के लिए रख दी ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details