छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के हर गांव में मल्लखंभ को दिया जाए बढ़ावा, बलौदाबाजार स्वतंत्रता दिवस समारोह में बोले मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल - Independence Day celebration

Mallakhamb, Shyam Bihari Jaiswal बलौदाबाजार में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने तिरंगा फहराया. उन्होंने स्कूल विभाग की तरफ से आयोजित मलखंभ की तारीफ की और कहा कि इसे लोगों से जोड़ने के लिए गांव गांव तक इसे पहुंचाया जाना चाहिए. Independence Day celebrations in Balodabazar

Shyam Bihari Jaiswal
बलौदाबाजार स्वतंत्रता दिवस समारोह (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 15, 2024, 2:28 PM IST

बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बलौदाबाजार में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए. मंत्री जायसवाल ने पहले ध्वजारोहण किया फिर परेड की सलामी ली. सीएम का संदेश प्रदेशवासियों को पढ़कर सुनाया. कैबिनेट मंत्री ने 8 शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया. स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससें माहौल और खुशनुमा हो गया.

बलौदाबाजार स्वतंत्रता दिवस समारोह (ETV Bharat Chhattisgarh)

श्याम बिहारी जायसवाल ने फहराया तिरंगा:बलौदा बाजार जिला मुख्यालय के पंडित चक्रपाणि स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह का कार्यक्रम हुआ. कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर, शहीद वीर नारायण सिंह, छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूल विभाग की तरफ से अलग अलग कार्यक्रमों के साथ मलखंभ भी दिखाया गया, जो वहां मौजूद लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा.

कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने तीन रंग के गुब्बारे उड़ाए (ETV Bharat Chhattisgarh)

श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा "मुझे आज स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण करने बलौदा बाजार जिले की जिम्मेदारी दी. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देता हूं. बलौदाबाजार जिले के साथ छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को 78वा स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं."

गांव गांव तक पहुंचे मलखंभ:स्वतंत्रता दिवस परस्कूल विभाग की तरफ से कई तरह के आयोजन किए गए. मलखंभ देखने के बाद मंत्री ने कहा- मोबाइल आने की वजह से बच्चों की खेल से दूरिया बढ़ गई है, बावजूद इसके बच्चों ने मलखंभ का काफी अच्छा आयोजन किया. मलखंभ को गांव गांव तक फैलाने की जरूरत है. " आजादी के पर्व पर श्याम बिहारी जायसवाल नेबलौदा बाजार जिले को इंदौर स्टेडियम की सौगात दी.

स्वतंत्रता दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय की बड़ी घोषणा, कोरबा में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना होगी शुरू - Chhattisgarh CM Vishnudeo Sai
मनेंद्रगढ़ में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने फहराया तिरंगा, शहीदों के सपनों को पूरा करने लिया संकल्प - Independence Day
ऐतिहासिक लाल परेड ग्राउंड में गृहमंत्री विजय शर्मा ने फहराया तिरंगा, गोंडी भाषा में दी जनता को शुभकामनाएं - INDEPENDENCE DAY

ABOUT THE AUTHOR

...view details