बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बलौदाबाजार में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए. मंत्री जायसवाल ने पहले ध्वजारोहण किया फिर परेड की सलामी ली. सीएम का संदेश प्रदेशवासियों को पढ़कर सुनाया. कैबिनेट मंत्री ने 8 शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया. स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससें माहौल और खुशनुमा हो गया.
श्याम बिहारी जायसवाल ने फहराया तिरंगा:बलौदा बाजार जिला मुख्यालय के पंडित चक्रपाणि स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह का कार्यक्रम हुआ. कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर, शहीद वीर नारायण सिंह, छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूल विभाग की तरफ से अलग अलग कार्यक्रमों के साथ मलखंभ भी दिखाया गया, जो वहां मौजूद लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा.