पांवटा-साहिब: हिमाचल प्रदेश में एक ओर जहां लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. वहीं, दूसरी ओर प्रचंड गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के साथ-साथ लोगों को पेयजल की समस्या से भी दो-चार होना पड़ रहा है. पांवटा साहिब के मालगी पंचायत में भी इन दिनों लोगों को पीने के पानी की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है. जिसका असर आगामी लोकसभा चुनावों पर भी दिख सकता है, क्योंकि यहां के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है.
लोगों में भारी रोष
मालगी पंचायत के वार्ड नंबर-3 के लोगों ने बताया कि बढ़ती गर्मी के साथ-साथ पेयजल की समस्या भी गहराती जा रही है. रोजमर्रा के कामों के लिए भी लोगों को दूर-दराज के क्षेत्रों से पानी लाना पड़ रहा है. ग्रामीणों को पानी की भारी किल्लत के चलते रोजाना ढेर सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गांव की महिलाओं को भी सारे कामकाज छोड़ तपतपाती गर्मी में सबसे पहले पानी लाने के लिए दौड़ना पड़ता है. प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने पर भी उनकी पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. जिससे लोगों में भारी रोष है.
पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसे लोग
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के दस्तक देते ही क्षेत्र के कई कुओं का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. जल शक्ति विभाग की पाइपलाइन दम तोड़ चुकी है और कर्मचारी बस उन्हें आश्वासन पर आश्वासन दे रहे हैं. लोगों ने बताया कि पानी भरने के लिए सुबह से ही लोगों की कतारें लग जाती हैं. महज एक-दो बाल्टी पानी भरने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. पानी की समस्या के चलते स्कूली बच्चे भी पानी के लिए कतारों में खड़े रहते हैं. जिससे उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है.