श्रीनगरःराजकीय मेडिकल कॉलेज में एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर (इंटर्न) के साथ एक प्रशिक्षु डॉक्टर को अभ्रदता और अनुचित व्यवहार करना भारी पड़ गया. महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तत्काल जांच कमेटी बैठाई और जांच में पुष्टि होने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने प्रशिक्षु पुरूष इंटर्न को अनिवार्य इंटर्नशिप पोस्टिंग से तीन हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक मई को कॉलेज की एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर (इंटर्न) ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन से शिकायत की. बताया कि उनके साथ इंटर्नशिप कर रहे एक पुरुष प्रशिक्षु डॉक्टर द्वारा बदतमीजी, अभद्रता और अनुचित व्यवहार किया गया, जिसको देखते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने तत्काल उक्त मामले को अति गंभीर देखते हुए जांच बैठा दी थी. जांच कमेटी ने महिला प्रशिक्षु डॉक्टर (इंटर्न) की शिकायत की पुष्टि होने पर रिपोर्ट प्राचार्य को सौंपी गई. जिसके बाद प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने अनुशासनहीनता को देखते हुए अभद्रता करने वाले पुरुष प्रशिक्षु डॉक्टर को एक वर्ष की अनिवार्य इंटर्नशिप पोस्टिंग से तीन सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है. पूर्व में भी अनुशासनहीनता पर उक्त प्रशिक्षु डॉक्टर पर कार्रवाई हो चुकी है.