उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला इंटर्न डॉक्टर के साथ अभद्रता करना पड़ा मंहगा, 21 दिन के लिए मेल इंटर्न डॉक्टर सस्पेंड - Male intern Doctor Suspended - MALE INTERN DOCTOR SUSPENDED

Male intern Doctor Suspended श्रीनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज की महिला इंटर्न डॉक्टर से अभद्रता करने पर पुरुष इंटर्न डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है. डॉक्टर के खिलाफ पहले भी शिकायत आ चुकी है.

Male intern Doctor Suspended
मेल इंटर्न डॉक्टर सस्पेंड (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 15, 2024, 10:11 PM IST

श्रीनगरःराजकीय मेडिकल कॉलेज में एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर (इंटर्न) के साथ एक प्रशिक्षु डॉक्टर को अभ्रदता और अनुचित व्यवहार करना भारी पड़ गया. महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तत्काल जांच कमेटी बैठाई और जांच में पुष्टि होने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने प्रशिक्षु पुरूष इंटर्न को अनिवार्य इंटर्नशिप पोस्टिंग से तीन हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक मई को कॉलेज की एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर (इंटर्न) ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन से शिकायत की. बताया कि उनके साथ इंटर्नशिप कर रहे एक पुरुष प्रशिक्षु डॉक्टर द्वारा बदतमीजी, अभद्रता और अनुचित व्यवहार किया गया, जिसको देखते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने तत्काल उक्त मामले को अति गंभीर देखते हुए जांच बैठा दी थी. जांच कमेटी ने महिला प्रशिक्षु डॉक्टर (इंटर्न) की शिकायत की पुष्टि होने पर रिपोर्ट प्राचार्य को सौंपी गई. जिसके बाद प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने अनुशासनहीनता को देखते हुए अभद्रता करने वाले पुरुष प्रशिक्षु डॉक्टर को एक वर्ष की अनिवार्य इंटर्नशिप पोस्टिंग से तीन सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है. पूर्व में भी अनुशासनहीनता पर उक्त प्रशिक्षु डॉक्टर पर कार्रवाई हो चुकी है.

प्राचार्य ने कहा कि प्रोफेशनल जीवन में अनुशासन सर्वोपरि है. अनुशासन नहीं तो जीवन का कोई मतलब ही नहीं रह जाता है. उन्होंने कहा कि एक चिकित्सक ही क्या किसी भी प्रोफेशन में सबसे पहले मानवीय गुणों का होना बहुत जरूरी है, तभी वह जीवन के किसी भी फील्ड में समाज सेवा के साथ-साथ सफलता की बुलंदियों को छू सकता है. श्रीनगर कॉलेज में इस तरह के अनुशासनहीनता के मामलों का तत्काल संज्ञान लिया जाता है. ताकि कॉलेज में अनुशासन बना रहे है.

ये भी पढ़ेंःचमोली जेल के डिप्टी जेलर पर महिला के गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज, अधिकारी अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details