राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस पर खान माफिया से मिलीभगत का आरोप, भड़के एमएलए पहुंचे थाने, मचाया हंगामा - angry MLA reached police station - ANGRY MLA REACHED POLICE STATION

मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत खान माफियाओं के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने से पुलिस पर भड़क गए. वे थाने पहुंचे और पुलिस पर खान माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाया.

angry MLA reached police station
भड़के एमएलए पहुंचे थाने, मचाया हंगामा (Photo ETV Bharat makrana)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 18, 2024, 11:06 AM IST

भड़के एमएलए पहुंचे थाने, मचाया हंगामा (Video ETV Bharat Makrana)

मकराना: मकराना में एक मार्बल खान पर खान माफियाओं द्वारा कब्जा करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में लोगों के साथ मकराना थाना पहुंचकर पुलिस की कार्यशैली का विरोध जताया.

विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने पुलिस पर खान धारक पीड़ित महिलाओं के साथ बदसलूकी और खान माफियाओं का साथ देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस पुलिस को जनता के हित और सुरक्षा के लिए काम करना चाहिए था, वह पुलिस आपराधिक तत्वों और खान माफियाओं को संरक्षण दे रही है, इससे उनके हौसले बुलंद हो हैं. खान माफिया खान पर कब्जा किए हुए बैठे हैं.

पढ़ें: पुलिस पर आरोपियों को शह देकर जमीन पर कब्जा कराने का आरोप

विधायक ने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत मैंने स्वयं पुलिस से की थी और खान माफियाओं पर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने खान माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की. उल्टे खान मालिक के परिवार की महिलाओं के साथ ही बदसलूकी की. विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस की खान माफियाओं के साथ सांठ गांठ है.

इस दौरान थाने में उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने विधायक को शांत समझाने की कोशिश की. इस पर विधायक जाकिर हुसैन ने पुलिस से निष्पक्ष ढंग से कार्रवाई कर खान माफियाओ को गिरफ्तार करने की मांग की. विधायक के थाने पहुंचने की सूचना मिलने पर मकराना सीओ भवानी सिंह और थाना अधिकारी राजेश कुमार डूडी भी थाने पहुंचे. उन्होंने विधायक सहित लोगों को समझने का प्रयास किया.

बता दें कि मकराना में खान संख्या 5/A1 रेवंत डूंगरी पर कुछ खान माफियाओं ने कथित रूप से कब्जा कर लिया. इसकी शिकायत विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने पुलिस से की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से विधायक भड़क गए और थाने में पहुंचकर विरोध जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details