पटना:आज मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा दही भोज का राजनीतिक दलों द्वारा आयोजन होता है. राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पर भी आज भोज का आयोजन किया गया. इस दौरान सांसद मीसा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है.
विधायक और विशिष्ट लोगों को न्योता: 10 सर्कुलर रोड पर होने वाले मकर संक्रांति के भोज में पार्टी के अनेक विधायक एवं कार्यकर्ता राबड़ी आवास पर पहुंच कर इस भोज में शामिल हुए. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी, मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और तेज प्रताप यादव इस मौके पर आने वाले आगंतुकों के साथ बैठे नजर आए. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी भोला यादव सहित कई अन्य विधायक भी शामिल हुए.
राजनीति में कुछ भी संभव: पाटलिपुत्र की सांसद और लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती ने कहा कि आज से शुभ महीना की शुरुआत हो रही है. हिन्दू धर्म में आज से ही शुभ लग्न की शुरुआत होती है. राजनीति में क्या होगा यह कहा नहीं जा सकता है. आगे राजनीति में भी आज से शुभ कार्य की शुरुआत होगी क्योंकि कुछ दिनों के बाद विधानसभा का चुनाव बिहार में होने वाला है.
"मकर संक्रांति के अवसर पर हमने भी स्नान करने के समय गंगाजल से स्नान किया है. पूरे देश से भारी भीड़ कुंभ में इकट्ठा हुई है. इसीलिए वहां जाना संभव नहीं है. कुंभ नहीं जाने पर कौन सवाल खड़ा कर रहा है और कौन यह सर्टिफिकेट दे रहा है कि देश में कौन हिंदू है और कौन नहीं."- मीसा भारती, पाटलिपुत्र सांसद
'2025 बिहार के लिए खुशहाली लाए':मीसा भारती ने कहा कि उनके पिताजी लालू प्रसाद हर साल मकर संक्रांति के दिन चूड़ा दही का भोज करते हैं. इस बार भी किया जा रहा है. 2025 को लेकर मीसा भारती का कहना है कि यह साल बिहार वासियों के लिए तरक्की का साल बने यही ईश्वर से प्रार्थना है. युवाओं को रोजगार मिले महिलाओं को महंगाई से छुटकारा मिले बिहार तरक्की करे, यही कामना करती हूं. नीतीश कुमार को निमंत्रण देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि उनके यहां निमंत्रण गया है या नहीं.