बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं', मीसा भारती का बड़ा बयान- 'नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला है' - MAKAR SANKRANTI 2025

मीसा भारती ने नीतीश को दही चूड़ा पर बुलाने को लेकर कहा कि अभिभावक के तौर पर बड़े लोग आएं. कोई भी आए स्वागत है.

chura dahi bhoj at rabri awas
पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 14, 2025, 2:47 PM IST

पटना:आज मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा दही भोज का राजनीतिक दलों द्वारा आयोजन होता है. राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पर भी आज भोज का आयोजन किया गया. इस दौरान सांसद मीसा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है.

विधायक और विशिष्ट लोगों को न्योता: 10 सर्कुलर रोड पर होने वाले मकर संक्रांति के भोज में पार्टी के अनेक विधायक एवं कार्यकर्ता राबड़ी आवास पर पहुंच कर इस भोज में शामिल हुए. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी, मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और तेज प्रताप यादव इस मौके पर आने वाले आगंतुकों के साथ बैठे नजर आए. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी भोला यादव सहित कई अन्य विधायक भी शामिल हुए.

मीसा भारती का बड़ा बयान (ETV Bharat)

राजनीति में कुछ भी संभव: पाटलिपुत्र की सांसद और लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती ने कहा कि आज से शुभ महीना की शुरुआत हो रही है. हिन्दू धर्म में आज से ही शुभ लग्न की शुरुआत होती है. राजनीति में क्या होगा यह कहा नहीं जा सकता है. आगे राजनीति में भी आज से शुभ कार्य की शुरुआत होगी क्योंकि कुछ दिनों के बाद विधानसभा का चुनाव बिहार में होने वाला है.

"मकर संक्रांति के अवसर पर हमने भी स्नान करने के समय गंगाजल से स्नान किया है. पूरे देश से भारी भीड़ कुंभ में इकट्ठा हुई है. इसीलिए वहां जाना संभव नहीं है. कुंभ नहीं जाने पर कौन सवाल खड़ा कर रहा है और कौन यह सर्टिफिकेट दे रहा है कि देश में कौन हिंदू है और कौन नहीं."- मीसा भारती, पाटलिपुत्र सांसद

'2025 बिहार के लिए खुशहाली लाए':मीसा भारती ने कहा कि उनके पिताजी लालू प्रसाद हर साल मकर संक्रांति के दिन चूड़ा दही का भोज करते हैं. इस बार भी किया जा रहा है. 2025 को लेकर मीसा भारती का कहना है कि यह साल बिहार वासियों के लिए तरक्की का साल बने यही ईश्वर से प्रार्थना है. युवाओं को रोजगार मिले महिलाओं को महंगाई से छुटकारा मिले बिहार तरक्की करे, यही कामना करती हूं. नीतीश कुमार को निमंत्रण देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि उनके यहां निमंत्रण गया है या नहीं.

चूड़ा दही भोज की परंपरा:लालू प्रसाद के आवास पर मकर संक्रांति को लेकर चूड़ा दही भोज देने की परंपरा वर्षो से होती रही है. जिसमें दूर-दूर के कार्यकर्ता शामिल होने के लिए आते रहे हैं. 2015 में लालू प्रसाद के आवास पर मकर संक्रांति के भोज में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 वर्षों के बाद शामिल हुए थे.

लालू ने नीतीश को लगाया था दही का टीका: इसी भोज में लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को दही का तिलक लगाकर फिर से मुख्यमंत्री बनने की घोषणा की थी. 2015 में नीतीश कुमार एनडीए से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हुए थे. 2024 के मकर संक्रांति की भोज में भी नीतीश कुमार 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर चूड़ा दही भोज में शामिल हुए थे.

विधायकों एवं सांसदों को निर्देश:राष्ट्रीय जनता दल के सभी विधायक एवं जिला अध्यक्षों को अपने क्षेत्र में मकर संक्रांति के अवसर पर होने वाले चूड़ा दही भोज अपने क्षेत्र में करने का निर्देश दिया गया है. 14 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक राजद के विधायक सांसद एवं जिला अध्यक्ष अपनी सुविधा के अनुसार अपने क्षेत्र के लोगों के बीच चूड़ा दही भोज का आयोजन करेंगे. जिसको लेकर तैयारी भी पूरी हो गई है.

ये भी पढ़ें

आज लालू यादव के आवास पर चूड़ा-दही का भोज, CM नीतीश भी होंगे शामिल?

ABOUT THE AUTHOR

...view details