बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में डिवाइडर से टकरायी कार, बाइक को मारी टक्कर, भागने के दौरान 5 को रौंदा, तीन की मौत - Road Accident In Patna

Car crushed 8 people in Patna : बिहटा में बेकाबू कार ने 5 लोगों को रौंद डाला. इसमें तीन की मौत हो गई. बताया जाता है कि भागने के चक्कर में 100 की स्पीड में कार डिवाइडर से टकराई. आगे पढ़ें पूरी खबर

पटना में कार ने 8 लोगों को रौंदा
पटना में कार ने 8 लोगों को रौंदा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 5, 2024, 11:20 AM IST

Updated : Jul 5, 2024, 3:36 PM IST

पटना :बिहार की राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन की मौत हो गई है. मृतक रिश्ते में भाई-बहन थे. साथ ही पिता की भी मौत हो गई है. दोनों भाई-बहन बाइक पर सवार होकर पिता के साथ जा रहे थे. मृतकों की शिनाख्त बबन यादव (46 वर्ष), रूबी कुमारी (6 वर्ष) और प्रिंस कुमार (10 वर्ष) के रूप में हुई. वहीं 6 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित कार ने इस घटना को अंजाम दिया है.

पटना में कार ने 8 लोगों को रौंदा :यह हादसा पटना-गया फोरलेन पर बिहटा सरमेरा चरमुहानी पर हुआ है. जहां पर बेलगाम कर ने लोगों को रौंद डाला है. कहा जा रहा है कि, कार सबसे पहले डिवाइडर से टकराई, उसके बाद एक बाइक सवार को ठोकर मारी. इसके बाद भागने के दौरान पांच लोगों को रौंद दिया. हादसे के बाद कार भी पलट गयी, जिसमें सवार तीन महिला भी जख्मी हुई हैं. बताया जा रहा है कि कार में सभी शिक्षिका थीं, जो पटना से धनरुआ स्कूल जा रही थीं.

लोगों को समझाने में जुटी पुलिस. (ETV Bharat)

''सफेद रंग की कार पटना से गया की ओर जा रही थी, जिससे यह हादसा हुआ है. अभी सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है, लेकिन 6 साल की बच्ची जो पुनपुन के हबीबपुर की रहने वाली थी उसकी मौत मौके पर हो गई है.''- कन्हैया कुमार, डीएसपी

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़. (ETV Bharat)

लोगों में काफी गुस्सा : इस घटना से पूरे गांव के लोगों में आक्रोश है. कार में सवार घायल तीन महिलाओं को लोग मारने पर उतारू हो रहे थे. हालांकि मौके पर पुलिस पहुंचकर सभी को कंट्रोल करने में लगी हुई है. थानाध्यक्ष सीटू कुमारी ने बताया कि जितने भी घायल अस्पताल भेजे गए हैं उनके बारे में अभी डीटेल्स बाद में मिलेंगे. पहले विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने में हमलोग लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें :-

तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर ट्रक में मारी टक्कर, दो की मौत, गाड़ी से मिला फिल्म शूटिंग का सामान - PATNA ROAD ACCIDENT

दानापुर में युवक की मौत के बाद आक्रोशितों ने पुलिस वाहन को फूंका, पुलिस पर वसूली का आरोप - Police Vehicle Set On Fire In Patna

Last Updated : Jul 5, 2024, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details