पटना :बिहार की राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन की मौत हो गई है. मृतक रिश्ते में भाई-बहन थे. साथ ही पिता की भी मौत हो गई है. दोनों भाई-बहन बाइक पर सवार होकर पिता के साथ जा रहे थे. मृतकों की शिनाख्त बबन यादव (46 वर्ष), रूबी कुमारी (6 वर्ष) और प्रिंस कुमार (10 वर्ष) के रूप में हुई. वहीं 6 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित कार ने इस घटना को अंजाम दिया है.
पटना में कार ने 8 लोगों को रौंदा :यह हादसा पटना-गया फोरलेन पर बिहटा सरमेरा चरमुहानी पर हुआ है. जहां पर बेलगाम कर ने लोगों को रौंद डाला है. कहा जा रहा है कि, कार सबसे पहले डिवाइडर से टकराई, उसके बाद एक बाइक सवार को ठोकर मारी. इसके बाद भागने के दौरान पांच लोगों को रौंद दिया. हादसे के बाद कार भी पलट गयी, जिसमें सवार तीन महिला भी जख्मी हुई हैं. बताया जा रहा है कि कार में सभी शिक्षिका थीं, जो पटना से धनरुआ स्कूल जा रही थीं.
''सफेद रंग की कार पटना से गया की ओर जा रही थी, जिससे यह हादसा हुआ है. अभी सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है, लेकिन 6 साल की बच्ची जो पुनपुन के हबीबपुर की रहने वाली थी उसकी मौत मौके पर हो गई है.''- कन्हैया कुमार, डीएसपी