सिवनी/छिंदवाड़ा/राजगढ़।सोमवार का शुभ दिन कई लोगों के लिए अशुभ बन गया. प्रदेश में हुई 3 अलग-अलग दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गये. सिवनी जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. शादी कराकर लौट रही बोलेरो के पलट जाने से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, छिंदवाड़ा और राजगढ़ में भीषण हादसे में 6 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गये जिनका उपचार चल रहा है.
बारात से वापस लौट रही बोलेरो गाड़ी पलटी
मिली जानकारी के अनुसार शादी करवाकर बारातियों से भरा एक बोलेरो वाहन वापस लौट रहा था. बेलेरो में दूल्हा-दुल्हन समेत 12 लोग सवार थे. घर से करीब 20 किलोमीटर दूर हिनोतिया के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी आदेगांव पुलिस और 108 एबुलेंस वाहन को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को लखनादौन के सिविल हास्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. मरने वालों में दुल्हन की बहन अनुराधा (13), बीरुलाल व वाहन चालक मुकेश हैं. वहीं दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोग घायल हो गये, जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर है. पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दुल्हन के साथ दो लड़कियां भी आ रही थीं
आदेगांव थाना प्रभारी पूजा चौकसे ने बताया कि "करीब 11 बजे हमें डायल 100 के माध्यम से सूचना मिली की एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया है. मौके पर पता चला कि सुखदेव धुर्वे, नौटिया निवासी की शादी लालपुर गांव में हुई थी. शादी करके वह लौट थे. वाहन में 12 लोग सवार थे. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. दुल्हन के साथ मायके से दो लड़कियां भी साथ आ रही थीं जिसमें एक की मौत हो गई है."
छिंदवाड़ा में एसयूवी पलट जाने से 3 की मौत