नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर आज दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी और डीसीपी लेवल के आईपीएस और दानिप्स अधिकारियों के बड़े लेवल पर ट्रांसफर/पोस्टिंग आदेश जारी किए गए हैं. आदेश के मुताबिक 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी रजनीश गुप्ता ज्वाइंट सीपी/स्पेशल ब्रांच को आईएफएसओ/स्पेशल सेल का नया ज्वाइंट सीपी नियुक्त किया गया है.
सीनियर आईपीएस अधिकारी जतिन नरवाल बने ज्वाइंट/सीपी वेस्टर्न रेंज
वहीं, 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी विक्रमजीत सिंह को वेस्टर्न रेंज/ज्वाइंट सीपी से स्पेशल ब्रांच/ज्वाइंट सीपी बनाया गया है. इसके अलावा 2006 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी जतिन नरवाल का भी ट्रांसफर किया गया है. अभी तक वह जॉइंट सीपी/सिक्योरिटी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे अब उनको विक्रमजीत सिंह की जगह नया ज्वाइंट/सीपी वेस्टर्न रेंज नियुक्त किया गया है.
दिल्ली में ट्रांसफर किए गए आईपीएस और दानिप्स अधिकारियों की सूची (Etv Bharat) ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के शिक्षा, फूड एंड सप्लाई विभाग के ग्रेड 1 अफसरों का बड़े लेवल पर तबादला, देखें लिस्ट
इसके अलावा 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार की ऑन अराइवल पोस्टिंग की गई है. उनको दिल्ली आने पर दिल्ली पुलिस में नया ज्वाइंट सीपी/सिक्योरिटी नियुक्त किया गया है. इसी तरह से 2007 बैच की सीनियर आईपीएस अधिकारी नूपुर प्रसाद को भी ऑन अराइवल पोस्टिंग दी गई है. नूपुर प्रसाद को दिल्ली पुलिस के सामान्य प्रशासन में बतौर एडिशनल सीपी नियुक्त किया गया है.
आईपीएस सृष्टि पांडे एडिशनल डीसीपी/ वेस्ट जिला नियुक्त
2018 बैच की आईपीएस सृष्टि पांडे को भी ऑन अराइवल पोस्टिंग देते हु एडिशनल डीसीपी/ वेस्ट जिला नियुक्त किया गया है. 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी राजा बांठिया, एडिशनल डीसीपी वेस्ट डिस्ट्रिक्ट को डीसीपी/ईओडब्ल्यू नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा दानिप्स अधिकारियों में डीसीपी/एसपीयूडब्ल्यूएसी, बीएल सुरेश डीसीपी/ईओडब्लू, अनयेश राय डीसीपी/सिक्योरिटी, संदीप भ्याला डीसीपी/सिक्योरिटी, आनंद कुमार मिश्रा डीसीपी/पीसीआर (ऑपरेशंस), चंद्र कुमार सिंह डीसीपी/ट्रैफिक, ढल सिंह पाटले डीसीपी/3वीं बटालियन दिल्ली आर्म्ड फोर्स, तनु शर्मा डीसीपी/7वीं बटालियन दिल्ली आर्म्ड फोर्स, रविकांत कुमार एडिशनल डीसीपी/नई दिल्ली जिला, गौरव गुप्ता एडिशनल डीसीपी/नई दिल्ली जिला का भी ट्रांसफर किया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के दास कैडर के 42 अधिकारियों का तबादला, ग्रेड 2 के सबसे ज्यादा 21 अफसर शामिल, चेक करें लिस्ट