नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक कार में आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता, आग ने कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था. कार चालक ने किसी तरह गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई. बताया गया कि महिला गाजियाबाद से अपोलो हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा जा रही थी. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
आग लगने की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कार में आग लगने के कारण लगभग आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिसके चलते जाम लग गया. आग बुझने के बाद कार को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात फिर से चालू कराया गया.
शाम में घटी घटना: चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत फिल्म सिटी सेक्टर-16A नोएडा के पास ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कार में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना प्राप्त होने पर फायर सर्विस यूनिट द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर दो अग्निशमन वाहनों की मदद से आग को पूरी तरह बुझा लिया गया.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग: उन्होंने आगे बताया, महिला का नाम पारुल है जो गाजियाबाद की रहने वाली है. वह अपने घर से ग्रेटर नोएडा के अपोलो अस्पताल जा रही थी. इसी दौरान अचानक उनकी कार फिल्म सिटी के पास रुक गई. काफी प्रयास के बाद भी जब कार स्टार्ट नहीं हुई तो महिला ने बोनट खोलकर देखा. इसी दौरान कार में शार्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई. फिलहाल, मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. घटना करीब शाम पांच बजे की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- नोएडा में सड़क पर चलती कार में लगी अचानक आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
यह भी पढ़ें- रानी गार्डन की झुग्गियों में लगी आग, झोपड़ियों के साथ कबाड़ गोदाम भी जलकर राख