नई दिल्ली: इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय (आईजीडीटीयूडब्ल्यू) का सातवां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित परिसर में धूमधाम से आयोजित हुआ. इस अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता दर्शाने वाली दो छात्राओं को चांसलर मेडल और 12 छात्राओं को वाइस चांसलर मेडल से सम्मानित किया.
तान्या और आकांक्षा को मिला चांसलर मेडल
इस वर्ष चांसलर मेडल से सम्मानित होने वाली छात्रा तान्या माहेश्वरी ने बताया कि उन्होंने मैनेजमेंट में MBA किया है. तान्या ने विश्वविद्यालय में टॉप करने के साथ ही पीजी के सभी कोर्सेज में भी टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया. उन्होंने अपने चयन के बारे में बताते हुए कहा, "बैकग्राउंड में काफी चुनौतियां हैं, लेकिन मैंने हमेशा अपनी क्षमताओं में विश्वास रखा और सफलता की ओर बढ़ी." तान्या, जो यूपी के हापुड़ की रहने वाली हैं, वर्तमान में गुरुग्राम स्थित गूगल के ऑफिस में कार्यरत हैं.
दूसरी चांसलर मेडल प्राप्तकर्ता आकांक्षा झा ने अपने रिसर्च प्रोजेक्ट के महत्व को साझा किया. उन्होंने बताया कि वे थ्योरी और प्रैक्टिकल के बीच संतुलन बनाने में सफल रही, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने न केवल विश्वविद्यालय का, बल्कि अपनी क्लास का भी शीर्ष स्थान हासिल किया. आकांक्षा का यह दृष्टिकोण दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत है कि कैसे मेहनत और योजना के साथ अध्ययन किया जाए.
अंजली और श्रेया को मिला वाइस चांसलर मेडल
अंजली भारती ने वाइस चांसलर मेडल प्राप्त किया हैं, उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में बीटेक किया है. उन्होंने कहा, "इस उपलब्धि के पीछे मेरी मेहनत और शिक्षकों का मार्गदर्शन है." अंजली, जो बिहार के समस्तीपुर से हैं, जुलाई में एक कंपनी में नौकरी जॉइन की हैं. उन्होंने भी यह बताया कि पढ़ाई के साथ मार्गदर्शन कितना आवश्यक होता है.
Presided over the 7th Convocation of Indira Gandhi Delhi Technical University for Women (IGDTUW), in presence of Hon’ble Delhi CM @AtishiAAP and Prof. Yogesh Singh, VC, DU.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) November 22, 2024
Young bright women graduating today will be breaking barriers, redefining gender roles, and stepping into… pic.twitter.com/dVdHgWNSow
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डेटा साइंस में M.Tech करने वाली श्रेया शर्मा ने भी वाइस चांसलर मेडल प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि उनके विषय की मांग दिन-ब-दिन बढ़ रही है और उन्होंने इस क्षेत्र में रुचि रखते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की. श्रेया ने साथ ही कहा कि उनकी वार्षिक पैकेज 18.5 लाख रुपये है, जो इस क्षेत्र की संभावनाओं को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें- आज नहीं, अब 25 नवंबर को आएंगे दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के नतीजे
यह भी पढ़ें- IGDTUW के सातवें दीक्षांत समारोह में 935 छात्राओं को मिलेंगे मेडल, LG करेंगे सम्मानित