डोईवाला: कारगिल में तैनात उत्तराखंड के लाल प्रणय नेगी का निधन हो गया. प्रणव नेगी भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात थे. मंगलवार 29 अप्रैल देर रात को ही परिजनों को मेजर प्रणव नेगी के निधन की खबर मिली. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि मेजर प्रणव नेगी का पार्थिव शरीर आज देर शाम या फिर कल एक मई को उनके आवास डोईवाला पहुंचेगा.
जानकारी के मुताबिक प्रणय नेगी डोईवाला के संगतिया वाला में अपने परिवार के साथ रहते है. प्रणव नेगी की उम्र 36 साल थी. इन दिनों वो कारगिल में तैनात थे. बताया जा रहा है कि सोमवार 29 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान अचानक मेजर प्रणव नेगी की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. इस घटना के बाद मेजर प्रणव नेगी के घर में मातम छाया हुआ है. परिजनों का अपने लाल को याद करके बुरा हाल हो रखा है.
कान्हरवाला के पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र नेगी ने बताया कि मेजर प्रणय नेगी 94 रेजीमेंट में भर्ती थे और इन दिनों कारगिल में तैनात थे. मेजर प्रणव नेगी दो बहनों के इकलौते भाई थे. प्रणय नेगी का डेढ़ साल का एक बेटा भी है. नरेंद्र नेगी ने बताया कि कल 29 अप्रैल शाम को ही उनकी प्रणव नेगी के परिजनों से बात हुई थी और रात को दस बजे ही परिजनों से पास उनके निधन को लेकर खबर आ गई.