अमरोहा :अमरोहा नगर के मोहल्ला तलवार शाह मोहल्ले में सोमवार दोपहर एक कारखाने में भीषण आग गई. काफी देर तक लोग अपने प्रयास से ही आग बुझाने का प्रयास करते रहे. बाद में फायर ब्रिगेड पहुंची तो आग पर किसी तरह काबू पाया. आग की ऊंची लपटों को बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग शार्ट सर्किट से लगनी बताई जा रही है. इसमें लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है.
तलवार शाह मोहल्ले में कॉटन वेस्ट कारखाना है. रोज की तरह अंदर लोग काम कर रहे थे. इसी बीच कारखाने में आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. यह देख कारखाने के मजदूर बाहर की ओर भागे. अपने स्तर से भी आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन हालात बिगड़ते ही गए. आग ने पूरे कारखाने को अपनी जद में ले लिया. ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं. आसपास के मकानों पर भी खतरा मंडराने लगा. आग का फैलाव देख मोहल्ले के लोग भी आग बुझाने में लग गए. इधर, कारखाने के मालिक ने फायर स्टेशन को सूचना दी. जिसके कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था.