कौशांबी:यूपी के कौशांबी जिले में एंटी करप्शन की टीम ने ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. टीम ने कमलेश पांडेय को गिरफ्तार करने के बाद प्रयागराज रवाना हो गई. एंटी करप्शन टीम की ओर से एसआई को गिरफ्तार करने की जानकारी जैसे ही विभाग को लगी वहां हड़कंप मच गया.
दरअसल ये पूरा मामला पश्चिम शरीरा थाना इलाके के हीरा कस्बे का है. एंटी करेप्शन की टीम को जानकारी मिली कि, कौशांबी जिले के यातायात प्रभारी कमलेश पांडे वाहन चालकों से इंट्री के नाम पर रिश्वत लेते हैं. भ्रष्टाचार की खबर मिलने के बाद एंटी करेप्शन की टीम सक्रिय हुई. मंगलवार को जब ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर पश्चिम इलाके के हीरा कस्बे में वाहन चालकों से वसूली कर रहे थे. उसी दौरान पहले से जाल बिछाए एंटी करप्शन की टीम ने कमलेश पांडेय को रंगे हाथ 5000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.