सुकमा : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी का मामला सामने आया है. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण तस्करों को इस बार कामयाबी हासिल नहीं हुई. सुकमा पुलिस ने गांजा की तस्करी करते 8 लोगों को अरेस्ट किया है.जिनमें से दो नाबालिग हैं. ये लोग बस्तर के रास्ते हैदराबाद और दिल्ली गांजा की तस्करी कर रहे थे.
दिल्ली और हैदराबाद हो रही थी तस्करी : कोंटा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे ने बताया कि कोंटा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यात्री बस में सवार होकर गांजा तस्कर ओडिसा से कोंटा के रास्ते हैदराबाद और दिल्ली गांजा तस्करी कर रहे हैं. इसी सूचना पर कोंटा पुलिस की टीम ने जांच के लिए नाका में चेकिंग लगाई.
''टीम ने बस को रुकवाकर संदिग्धों की तलाशी ली. बस में सवार 8 लोगों के बैग से 44 किलो गांजा जब्त किया. जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है. 8 तस्करों में 2 नाबालिग भी शामिल है. जिसके बाद पुलिस ने 6 तस्करों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.'' आकाश राव गिरपुंजे, एएसपी