छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मैनपाट जनपद पंचायत चुनाव, कांग्रेस बीजेपी प्रत्याशियों ने किया नामांकन, जीते के किए दावे - PANCHAYAT ELECTIONS 2025

मैनपाट में त्रस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है.

PANCHAYAT ELECTIONS 2025
मैनपाट पंचायत चुनाव 2025 (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 31, 2025, 8:03 AM IST

मैनपाट:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 27 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया जारी है. मैनपाट जनपद में कांग्रेस और भाजपा जनपद प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इस दौरान कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने जीत के दावे किए.

मैनपाट कांग्रेस के सीनियर नेता अटल बिहारी यादव ने जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 से चुनाव लड़ने जनपद मुख्यालय नर्मदापुर में अपने समर्थकों के साथ नामांकन रैली निकाली और नामांकन जमा करने पहुंचे. यादव ने कहा कि पीडिया खडगांव कि जनता ने हमेशा उन्हें आशीर्वाद दिया है. इस क्षेत्र से दो बार वह चुनाव जीत चुके हैं. इस बार भी उन्हें जीत मिलेगी. कांग्रेस प्रत्याशी ने मैनपाट की 17 जनपद सीटों पर भी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा 17 में से 15 सीट पर कांग्रेस की विजय होगी.

मैनपाट पंचायत चुनाव 2025 (ETV Bharat Chhattisgarh)

पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रजनीश पांडेय ने बताया कि मैनपाट छत्तीसगढ़ का शिमला है. जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 05 रोपाखार सपनादर से धर्मपत्नी प्रीति रजनीश पाण्डेय ने नामांकन दाखिल किया. आने वाले 5 साल में 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहेंगे.

17 जनपद सदस्य की सीटों पर कांग्रेस की जीत के दावों पर पांडेय ने कहा कि वे ख्याली पुलाव पका रहे हैं. उन्होंने कहा कि 17 जनपद सीटों पर भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ परचम लहराएगी. भाजपा की केंद्र में सरकार है, वहीं छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार विकास के काम कर रही है. निश्चित ही भाजपा पंचायत चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करेगी. जनपद से कांग्रेस का सफाया होने जा रहा है.

बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंसी पटेल ने दिया इस्तीफा, आशीष छाबड़ा बनाए गए कार्यवाहक अध्यक्ष
धमतरी के नगरी भाजपा कार्यालय में हंगामा, नाराज कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, पैसे लेकर टिकट देने के आरोप
कितना पढ़ा लिखा है आपका महापौर पद का प्रत्याशी, जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details