मैनपाट:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 27 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया जारी है. मैनपाट जनपद में कांग्रेस और भाजपा जनपद प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इस दौरान कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने जीत के दावे किए.
मैनपाट कांग्रेस के सीनियर नेता अटल बिहारी यादव ने जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 से चुनाव लड़ने जनपद मुख्यालय नर्मदापुर में अपने समर्थकों के साथ नामांकन रैली निकाली और नामांकन जमा करने पहुंचे. यादव ने कहा कि पीडिया खडगांव कि जनता ने हमेशा उन्हें आशीर्वाद दिया है. इस क्षेत्र से दो बार वह चुनाव जीत चुके हैं. इस बार भी उन्हें जीत मिलेगी. कांग्रेस प्रत्याशी ने मैनपाट की 17 जनपद सीटों पर भी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा 17 में से 15 सीट पर कांग्रेस की विजय होगी.