छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मैनपाट महोत्सव में अल्ताफ राजा ने बांधा समां, हास्य कवि सुरेंद्र दुबे ने दर्शकों को गुदगुदाया - मैनपाट महोत्सव

Mainpat festival सरगुजा में मैनपाट महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. तीन दिवसीय महोत्सव में जाने माने कलाकार हर दिन अपनी प्रस्तुति देंगे. इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों को भी मंच मिलेगा.

Mainpat festival
मैनपाट महोत्सव में अल्ताफ राजा ने बांधा समां

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 24, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 12:45 PM IST

सरगुजा :छत्तीसगढ़ का शिमला के नाम से मशहूर विश्व प्रसिद्ध मैनपाट में तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव की शुरुआत हुई. कार्यक्रम की शुरुआत में जानी मानी हस्तियों ने अपनी कला से दर्शकों का मनोरंजन किया. विख्यात हास्य कवि डॉक्टर सुरेंद्र दुबे ने सरगुजावासियों को हंसा-हंसाकर लोटपोट किया.वहीं दूसरी तरफ मशहूल गायक अलताफ राजा ने अपने गानों से समां बांधा.

महोत्सव के पहले ही दिन चढ़ा रंग : मैनपाट महोत्सव के पहले दिन कार्यक्रम को देखने के लिए भीड़ उमड़ी.नामचीन कलाकारों के साथ स्कूली बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी.आपको बता दें कि बॉलीवुड हस्तियों और स्थानीय कलाकारों ने इस समारोह में अपनी प्रस्तुतियां दी है.जिन्हें देखने के लिए स्थानीय के साथ दूसरे जिले से भी लोग आए. मैनपाट महोत्सव को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबश्त कर रखे हैं.

स्थानीय कलाकारों समेत बॉलीवुड की जुगलबंदी :मैनपाट महोत्सव को देखने आए दर्शकों ने हिंदी के साथ छत्तीसगढ़ी और नागपुर के गीतों का आनंद लिया. हास्य कवि डॉक्टर सुरेंद्र दुबे ने अपनी प्रस्तुति में तुकबंदी करते हुए तरबूज वीडियो को झक्कास बताया. वहीं इस दौरान गायिका मनाली सांखला के भक्ति गीतों ने पूरे माहौल को आध्यात्मिक बना दिया. वहीं श्रद्धा पंडित ने ससुराल गेंदा फूल और तू तो ये भी लूट गया जैसे गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

मैनपाट महोत्सव में सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान, आठ मार्च से मिलेगी महतारी वंदन योजना की पहली किश्त
माघी पूर्णिमा 2024, स्नान दान से मिलेगा विशेष फल
Last Updated : Feb 24, 2024, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details