दौसा.जिले में 3 साल पहले हुए कांस्टेबल संजय गुर्जर हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिले की मानपुर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं, आरोपी पर दौसा एसपी की ओर से 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी जिले के कई थानों में गंभीर धाराओं में 5 मामले दर्ज हैं, जिसके चलते आरोपी जिले के टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल है.
बेरहमी से की थी हत्या : बता दें कि 22 जुलाई, 2021 को संजय गुर्जर निवासी पांचोली अपने परिवार के साथ जयपुर जाने के लिए शाम करीब साढ़े 8 बजे मानपुर आए थे. इसी दौरान कालू उर्फ रविंद्र, ऋषपाल पुत्र बाबूलाल गुर्जर निवासी पांचोली, नरेश कुमार पुत्र जगराम गुर्जर निवासी रामगढ़, विजय कुमार मीणा निवासी किरोड़ी, रवि कुमार मीणा निवासी मंडेडू, शंकर मीणा निवासी रोसाड़ी सवाईमाधोपुर सहित कई बदमाशों ने संजय गुर्जर को घेर लिया था. इस दौरान सभी बदमाशों ने लोहे की रॉड, पाइप और धारदार हथियारों से संजय गुर्जर पर हमला किया. वहीं, स्थानीय लोगों ने संजय गुर्जर को बचाया, जिसके बाद बदमाश संजय गुर्जर को गंभीर हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए थे. इधर, मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मानपुर थाना पुलिस ने संजय गुर्जर को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया. वहीं, जयपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.