मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर जिले से लापरवाही के कारण एक दुखद घटना सामने आई है. यहां पानी से भरी अवैध खदान में नहाने गए एक बच्चे की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बच्चे का शव देखकर परिजनों और इलाके में कोहराम मच गया है. छात्र रविवार के दिन घर से ट्यूशन के लिए निकला था और पढ़ाई के बाद दोस्तों के साथ नहाने के लिए खदान पर पहुंचा था.
13 वर्षीय मासूम की डूबने से हुई मौत
ये मामला मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार दोपहर ट्यूशन के लिए घर से निकला एक बच्चा पढ़ाई के बाद दोस्तों के साथ नहाने के लिए खदान में गया था. चारों दोस्त नहाने के लिए खदान में कूद गए. गहराई का पता न चल पाने के कारण मृतक अंकुश विश्वकर्मा (13 वर्ष) गहराई की तरफ चला गया. अंकुश के साथ गए तीनों दोस्त सकुशल बाहर निकल आए, लेकिन अंकुश वहीं डूब गया. हालांकि उसके दोस्तों की भी उम्र बहुत ज्यादा नहीं थी, इसलिए वह भी अंकुश को बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाए. बाहर आने के बाद तीनों ने परिजनों को इसकी सूचना दी. अंकुश घर में इकलौता बेटा था और अंकुश की दो बड़ी बहनें हैं.
ये भी पढ़ें: |