मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमरपाटन जनपद में पानी के बीच से गुजरी अंतिम यात्रा, बारिश में कच्ची सड़क भी बह गई - Maihar Carrying Bier in Water - MAIHAR CARRYING BIER IN WATER

पानी से लबालब भरे खेत के बीच से गुजरती इस तस्वीर को देखकर आप की आंखें भी डबडबा जाएंगी. कमर तक पानी के बीच एक अर्थी को ये लोग श्मशान घाट तक ले जा रहे हैं. ये तस्वीर अमरपाटन जनपद के रूहिया गांव की है.

MAIHAR CARRYING BIER IN WATER
कमर और घुटने तक पानी में अर्थी लेकर जाते ग्रामीण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 12:44 PM IST

मैहर: हाल ही में बने नए जिले मैहर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. इस गांव में सड़क नहीं है या ये सड़क पानी में डूब गई है. चार लोग कंधे पर एक अर्थी को लेकर पानी के बीच से गुजर रहे हैं. बारिश के चलते गांव में बनी कच्ची सड़क भी नहीं बची और खेतों के बीच वह डूब गई.

अंतिम संस्कार के लिए बारिश में खेत से होकर जाने को मजबूर ग्रामीण (ETV Bharat)

कमर तक पानी, कंधे पर अर्थी

बारिश में ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं कि कहीं मुक्तिधाम में टीन शेड नहीं है तो लोग तिरपाल लेकर अंतिम संस्कार के लिए पहुंच रहे हैं तो कई ऐसे गांव हैं जहां बारिश में सड़क डूब गई है या कच्ची सड़क है तो वह बह गई. ग्राम पंचायत रुहिया अमरपाटन जनपद में आती है. इस गांव में खेत खलिहान सभी जगह बारिश का पानी भर गया है. गांव की कच्ची सड़क भी बह गई. इस तस्वीर में चार लोग एक अर्थी को कंधा दिए हैं और कमर और घुटनों के ऊपर पानी से इस अर्थी को निकालने को मजबूर हैं. इन गांव वालों की माने तो यहां कभी सड़क बनी ही नहीं.

'सीईओ के माध्यम से करवाऊंगी जांच'

अमरपाटन एसडीएम आरती यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि "मीडिया के माध्यम से यह मामला हमारे सज्ञान में आया है. जहां पर घुटनों तक पानी भरा है जहां से लोग निकल रहे हैं. बिल्कुल ही इस पर कार्रवाई करने लायक है. अगर इस तरह की स्थिति है तो सीईओ के माध्यम से जांच करवाकर अग्रिम कार्रवाई करूंगी. अगर सड़क होती वो लोग वहां से उस तरह नहीं जाते लेकिन वर्षा काल है, जगह जगह जलभराव की स्थिति है तो इस बात की हमे जांच करनी होगी कि इस गांव में बिना सड़क के कनेक्टिविटी कैसे है, क्योंकि वो आम रास्ता तो बिल्कुल नहीं लग रहा है जिस रास्ते से जा रहे हैं."

ये भी पढ़ें:

चिता बुझने न पाए! मुरैना में अंतिम संस्कार के लिए जद्दोजहद, बारिश में तिरपाल तानकर जलाई अर्थी

मुक्ति धाम की कठिन डगर, बारिश के मौसम में मोक्ष के लिए बहता नाला पार करते हैं जावद के रहवासी

'वर्षाकाल होने से जलभराव की स्थिति'

अमरपाटन सीईओ ओपी अस्थानाने जानकारी देते हुए बताया कि "यह मामला हमारे संज्ञान में आया है, वास्तविकता यही है कि वर्षाकाल होने के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति है. मैं तत्काल इसको देखता हूं और हमारे दायरे में जो भी कार्रवाई होगी वो हम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details