सतना।सतना लोकसभा सीट का चुनाव रोचक होने जा रहा है. इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी व कांग्रेस के बीच है. लेकिन इस सीट पर बीएसपी का खासा वोट बैंक है. ऐसे में मैहर के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी बीएसपी में शामिल हो गए हैं. त्रिपाठी ने विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी से बगावत कर नई पार्टी का गठन किया था. उन्होंने विंध्य जनता पार्टी का गठन कर खुद भी चुनाव लड़ा और कई प्रत्याशी भी उतारे. हालांकि सभी को हार का सामना करना पड़ा.
सतना से बीएसपी को ब्राह्मण चेहरे की तलाश थी
अब विंध्य जनता पार्टी के संस्थापक नारायण त्रिपाठी सतना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. नारायण त्रिपाठी का कहना है "उन्होंने लोकसभा चुनाव के रण की पूरी तैयारी कर ली है." बता दें कि सतना लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस ने ओबीसी चेहरे पर दांव लगाया है. ऐसे में उम्मीद थी कि सोशल इंजीनियरिंग में माहिर बीएसपी किसी सामान्य वर्ग के प्रत्याशी पर दांव लगा सकती है. आखिरकार बीएसपी को एक ब्राह्मण नेता के रूप में नारायण त्रिपाठी मिल गए हैं.
पिछले साल त्रिपाठी को विधानसभा चुनाव में मिली थी हार
बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव में नारायण त्रिपाठी को हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पास प्रचार करने के लिए बेहद कम समय था. लोगों के बीच पहुंच नहीं सके. कुछ षडयंत्रकारियों की वजह से हार हुई थी. नारायण ने कहा "वह विधानसभा चुनाव में मिली हार का बदला लेने के लिए तैयार हैं. सतना सीट के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा."
कैसा रहा नारायण त्रिपाठी का राजनीतिक सफर
साल 2003 में नारायण त्रिपाठी ने अपनी सियासत समाजवादी पार्टी से शुरू की थी. पहली बार विधानसभा चुनाव सपा के टिकट पर जीता. करीब 10 साल बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया और दूसरी बार विधायकी बरकरार रखी. लेकिन कांग्रेस के साथ उनका सफर महज 3 साल का रहा. 2016 के उपचुनाव में उन्होंने भाजपा का झंडा थाम लिया और उपचुनाव जीत गए. 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. लेकिन भाजपा ने 2023 विधानसभा चुनाव में मैहर सीट से श्रीकांत चतुर्वेदी को टिकट दिया. फिर नारायण त्रिपाठी बागी बन गए. उन्होंने खुद की पार्टी बना डाली और 25 सीटों पर ताल ठोकी. हालांकि उन्हें खुद चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.