उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौकरानी की आत्महत्या में बुरे फंसे सपा विधायक; जाहिद जमाल बेग पत्नी के साथ हुए अंडरग्राउंड, बेटा पुलिस हिरासत में - Bhadohi Maid Suicide Case

भदोही नगर के पचभैया वार्ड स्थित सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर 8 सितंबर की रात 17 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ बंधुआ मजदूरी, उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद गिरफ्तारी के डर से विधायक ने शनिवार को ही घर छोड़ दिया.

Etv Bharat
सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 9:07 AM IST

Updated : Sep 16, 2024, 12:07 PM IST

भदोही: नाबालिग नौकरानी के आत्महत्या करने के मामले में सपा विधायक जाहिद जमाल बेग की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा विधायक गिरफ्तारी के डर से पत्नी संग आवास छोड़ कर फरार हो गए हैं. आवास पर पहुंची पुलिस ने विधायक के बेटे को हिरासत में ले लिया है.

सपा विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ किशोरी से उत्पीड़न, आत्महत्या के लिए उकसाने और बंधुआ मजदूरी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद सपा विधायक जाहिद जमाल बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हो गए हैं. विधायक व उनकी पत्नी ने शनिवार को ही आवास छोड़ दिया.

रविवार शाम को विधायक के आवास पर पहुंची पुलिस विधायक के बेटे जईम बेग को हिरासत में लेकर कोतवाली आई. कोतवाली में विधायक के बेटे से पूछताछ चल रही है. विधायक के आवास पर सुबह से ही सपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है.

बता दें कि भदोही नगर के पचभैया वार्ड स्थित सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर 8 सितंबर की रात 17 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी. किशोरी 9 साल से विधायक आवास पर काम करती थी. घटना के अगले दिन श्रम विभाग, सीडब्ल्यूसी और पुलिस ने आवास से एक और किशोरी को बरामद किया था.

मां-बाप और परिजनों के साथ मिली किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ बंधुआ मजदूरी, उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा दर्ज होते ही गिरफ्तारी के डर से विधायक और उनकी पत्नी आवास छोड़कर अंडरग्राउंड हो गए.

रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजबीर सिंह के साथ पुलिस टीम विधायक आवास पर धमक पड़ी. पुलिस ने आवास से विधायक के बेटे जईम बेग को हिरासत में ले लिया और उन्हें पूछताछ के लिए कोतवाली लेकर आई. दूसरी तरफ विधायक के आवास पर सपा कार्यकर्ताओं का भी जमावड़ा है.

आवास पर पुलिस का पहरा भी बढ़ा दिया गया है. एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यान ने बताया कि हमको ऐसी जानकारी नहीं है. जांच चल रही है. गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही सपा विधायक को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःनौकरानी की आत्महत्या में फंसे सपा विधायक जाहिद जमाल बेग; पुलिस ने केस दर्ज कर पत्नी को भी किया नामजद

Last Updated : Sep 16, 2024, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details