राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नौकरानी ने सोशल मीडिया पर बने दोस्तों के साथ मिलकर की चोरी, 1 अलवर से और 5 आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार - LOOT ACCUSED ARRESTED

अलवर में नौकरानी ने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की वारदात की. पुलिस ने 1 आरोपी को अलवर और 5 को हरियाणा से पकड़ा है.

Robbery accused arrested from Haryana
लूट के आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 26, 2024, 8:42 PM IST

अलवर: शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत 21 नवंबर को बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया. घटना के बाद से ही अलवर पुलिस की ओर से करीब 50 पुलिसकर्मी इस घटना की गुत्थी को सुलझाने के लिए अलग-अलग टीमों में अलग-अलग जगह दबिश दे रहे थे. घटना को अंजाम देने वाले सभी 5 आरोपियों को पुलिस ने हरियाणा के हिसार जिले से गिरफ्तार किया. वहीं घटना में मुख्य भूमिका घर में काम करने वाली महिला की रही, जिसे अलवर से ही गिरफ्तार किया.

लूट की वारदात के आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार (ETV Bharat Alwar)

अलवर पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि 21 नवंबर सुबह करीब 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली थाना अंतर्गत निजी स्कूल के मालिक नीरज गर्ग के मकान पर अज्ञात बदमाशों ने उनके माता-पिता को बंधक बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस सूचना पर थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी व अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि घटना के दौरान नीरज गर्ग अपने रिश्तेदार की शादी में बाहर गए थे, इसी मौके का फायदा उठाकर नकाबपोश बदमाश घर में घुसे.

पढ़ें:रिटायर्ड पुलिस के ASP के घर जहरखुरानी कर भागे नेपाली दंपती, ब्यावर से पहले पकड़े गए

उन्होंने बताया कि पूछताछ में पीड़ित के घर में काम करने वाली महिला पर संदेह हुआ. इसके बाद महिला पर नजर रखी गई. हरियाणा के हिसार के थाना क्षेत्र हांसी से घटना में लिप्त पांचों बदमाशों को डिटेन कर अलवर लाकर पूछताछ की गई. आरोपी महिला ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों को अवगत कराया कि जिस वह काम करती है, वहां इस तारीख को कोई नहीं होगा. इसके बाद बदमाशों ने अलवर पहुंचकर घटना को अंजाम दिया. घटनास्थल से बदमाश करीब 15 लाख रुपए व जेवरात लेकर फरार हुए थे.

पढ़ें:पुलिस ने चोरी और लूट की वारदात करने वाली गैंग को पकड़ा, सरगना समेत 6 बदमाश गिरफ्तार - Theft and robbery gang busted

पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने कहा कि घटना में लिप्त 5 युवक पहले गुरुग्राम पहुंचे. इसके बाद वहां से टैक्सी कर अलवर के रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां से अलग-अलग ग्रुपों में सभी आरोपी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि जाते समय भी सभी अलग-अलग निकले और रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर उसी गाड़ी में बैठकर गुड़गांव के लिए रवाना हो गए. सभी आरोपियों की उम्र 20 से 25 वर्ष है. हरियाणा से डिटेन किए सभी आरोपियों पर पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details