छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मैं हूं मोदी का परिवार,पहली लाठी मुझे मारो नारे के साथ बीजेपी हुई आक्रमक, महंत के खेद जताने का भी नहीं हुआ असर - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

छत्तीसगढ़ में चरणदास महंत के एक बयान ने बीजेपी को संजीवनी बूटी दे दी है. पहले से ही अपने से चोट खाई कांग्रेस के लिए कहीं ये बयान उलटा तीर ना बन जाए. मौजूदा समय में चरणदास महंत ने अपने बयान पर खेद जरूर जताया है.लेकिन बीजेपी ने इस बयान को कांग्रेस के चरित्र से जोड़कर जनता के बीच ले जाने का फैसला किया है. छत्तीसगढ़ में अब हर बीजेपी नेता यही कहता दिख रहा है मैं हू मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मार

BJP Attacks On Congress Leader Charandas mahant
पहली लाठी मुझे मारो नारे के साथ बीजेपी हुई आक्रमक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 4, 2024, 3:09 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी उग्र हो चुकी है. चरणदास महंत ने राजनांदगांव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नामांकन के दौरान विवादित बयान दिया था.जिसमें चरणदास महंत ने कहा था कि जो भी मोदी का सिर फोड़ने की ताकत रखता है,उसे ही जीताना चाहिए.ऐसे व्यक्ति भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव हैं.इसलिए दोनों को जिताओ.इस दौरान चरणदास महंत ने बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं पर भी टिप्पणी की थी. नवीन जिंदल के बीजेपी में शामिल होने पर भी महंत की जुबान ने सारी मर्यादाओं के बंधन को तोड़ा था. लेकिन इस बयान के बाद जो प्रतिक्रिया आई,उसका सामना करना अब महंत समेत कांग्रेस के खेमे को करना पड़ रहा है. हालात ये है कि अब हर बीजेपी नेता पहली लाठी मुझे मारो की बात कहते हुए कांग्रेस के खिलाफ आक्रमक रुख अपनाएं हुए है.

डिप्टी सीएम का चरणदास महंत पर हमला :इसी कड़ी में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी चरणदास महंत के बयान की घोर निंदा की. विजय शर्मा ने कहा कि मैं भी मोदी का परिवार हूं इसलिए कांग्रेस के नेता पहली लाठी मुझे मारे. बीजेपी अब इस विषय को लेकर जनता के पास जाएगी.क्योंकि जनता को ही ऐसी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वालों को सबक सीखाना है. चरणदास महंत जो खुद ही विधानसभा के अध्यक्ष रहे, जो इतने लंबे कार्यकाल से संसदीय मानबिंदुओं के लिए सबको समझाते रहे, जो वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्होंने राजनांदगांव में 2 अप्रैल को पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है.

''चरणदास महंत ने कहा कि जो मोदी का सिर फोड़ेगा उसको ज़िताओ. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव का नाम लिया है. देश के प्रधानमंत्री के संदर्भ में इस प्रकार की बयानबाजी निंदनीय है. विशेष रूप से ऐसे व्यक्ति का, जिन्होंने संसदीय परंपरा का निर्वहन किया है, यह वक्तव्य है जिसकी हम निंदा करते हैं. हम कहते हैं कि मैं हूं मोदी का परिवार पहले लाठी मुझे मारो.'' विजय शर्मा, डिप्टी सीएम छग

संयोगिता जूदेव,बीजेपी नेता :इस मामले में बीजेपी नेता संयोगिता जूदेव ने कहा किकांग्रेस पार्टी और उनके नेता की टिप्पणी निंदनीय है. देश के प्रधानमंत्री के विकसित भारत की पहल में पूरा देश पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है. जो विपक्ष से यह कहना चाहता है इस बार 400 पार और मैं हूं मोदी का परिवार.

सरोज पाण्डेय, सांसद प्रत्याशी कोरबा :कांग्रेस के नेता चरण दास महंत द्वारा मोदी जी के सर में लाठी मारने वाले बयान का जवाब जनता ज़रूर देगी.

लक्ष्मी राजवाड़े,कैबिनेट मंत्री :जिस तरह से कांग्रेस के नेता चरणदास महंत ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाठी मारने का बयान दिया है मैं उसकी घोर निंदा करती हूं. इस बार देश की जनता मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के साथ-साथ कांग्रेस मुक्त भारत भी बनायेगी.

तोखन साहू, सांसद प्रत्याशी बिलासपुर :यह तो सच है की कांग्रेसियों में जड़ता और अभद्रता कूट-कूट कर भरी होती है. चरणदास महंत द्वारा देश के प्रधानमंत्री के लिए की गई अमर्यादित बयान शर्मनाक है.

किरण सिंहदेव,प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी :इतना कोई गिर सकता है क्या ?? प्रधानमंत्री जैसे सम्मानीय पद पर आसीन श्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए सजा भुगतोगे कांग्रेसियों.

बैकफुट पर आ गए हैं महंत :बीजेपी के इस अभियान के बाद अब डॉ महंत बैकफुट पर आते दिख रहे हैं. डॉ. चरणदास महंत ने इस बयान को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है. उन्होंने सार्वजनिक बयान जारी कर अपने बयान को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करने का आरोप लगाया. यह भी कहा, "मेरी बातों का अर्थ वैसा नहीं था, जैसा की निकाला जा रहा है. फिर भी यदि किसी को बुरा लगा हो तो मैं खेद प्रकट करता हूं.


"मैं विशुद्ध रूप से छत्तीसगढ़िया संस्कृति में रचा-बसा हूूं. छत्तीसगढ़ की भाषाशैली का उपयोग करते समय बीच-बीच में निर्धारित प्रयोग लक्षणा-व्यंजना में आने वाले शब्दों के साथ बात करता हूं. जो लोग छत्तीसगढ़ की रीति-नीति, भाषा संस्कृति को नहीं समझते, ऐसे मीडिया प्रतिनिधियों ने मेरे बयान को गलत ढंग से प्रस्तुत किया है." - डॉ चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के दिग्गजों ने डॉ चरणदास महंत के बयान पर कड़ा हमला किया है. मामला बढ़ता देख डॉ चरणदास महंत ने इस बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप भी लगाया है.लेकिन इस बयान का कितना असर आने वाले चुनाव पर पड़ेगा.ये आने वाला वक्त बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details