दौसा. जिले में लोकसभा चुनाव के तहत मतदान की प्रक्रिया जारी है. इस बीच महुवा विधायक राजेंद्र मीणा ने अपने गृह क्षेत्र खोर्रा मुल्ला में स्थित 194 नंबर मतदान केंद्र पर मतदान किया. वहीं, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी और पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने भी सुबह 9 बजे परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से भाजपा को वोट देकर किरोड़ीलाल मीणा के हाथ मजबूत करने की अपील की. इसी मतदान केंद्र पर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी मतदान करेंगे.
जानें कैसा है यहां का चुनावी रण : दौसा लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की बात करें तो यहां 5 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. हालांकि बसपा सहित 2 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं, लेकिन यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले 2 लोकसभा चुनाव की बात करें तो दौसा में 10 साल से भाजपा का कब्जा रहा है. यहां से 2014 में भाजपा ने हरीश मीणा को टिकट दिया था. इस दौरान उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी रहे डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा को शिकस्त दी थी. वहीं, 2019 में भाजपा ने जसकौर मीणा को चुनावी मैदान में उतारा. उस समय उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सविता मीणा को चुनाव हराकर जीत पक्की की थी. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा अपनी जीत पक्की मानकर हैट्रिक लगाने का दावा कर रही है.