छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोई माई का लाल महतारी वंदन योजना बंद नहीं कर सकता: सीएम साय - MAHTARI VANDAN YOJANA

सीएम विष्णुदेव साय ने जनादेश परब पर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना बंद नहीं होगी

MAHTARI VANDAN YOJANA
महतारी वंदन योजना पर बड़ी खबर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 8 hours ago

रायपुर: सीएम विष्णुदेव साय ने जनादेश परब को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक बीजेपी की सरकार रहेगी कोई माई का लाल महतारी वंदन योजना बंद नहीं कर सकता. इस दौरान सीएम साय ने पिछली कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर छत्तीसगढ़ राज्य को पूरे देश में बदनाम करने का आरोप लगाया. साल 2025 को सीएम साय ने छत्तीसगढ़ में अटल निर्माण वर्ष घोषित किया. इसके साथ ही सीएम साय ने हर साल 3 से 13 दिसंबर तक जनादेश दिवस मनाने का ऐलान किया.

"महतारी वंदन योजना से माताओं बहनों को फायदा": सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि महतारी वंदन योजना से माताओं बहनों को फायदा हो रहा है. हमने अपने सरकार के प्रारंभिक तीन महीनों में ही प्राथमिकता के साथ महतारी वंदन योजना का लाभ देना शुरू कर दिया. इसके लाभ से प्रदेश की माताओं-बहनों को फायदा हुआ. 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में महतारी वंदन योजना की अब तक 10 किश्तें आ चुकी है. कुल 6,530 करोड़ रुपए की राशि भेजी जा चुकी है. हर महीने की पहली तारीख को हम यह राशि ट्रांसफर करते हैं. जैसे ही माताओं बहनों के बैंक एकाउंट में यह राशि आती है. हमारे प्रदेश की माताओं बहनों का चेहरा गर्व से खिल जाता है.

जनादेश परब में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (ETV BHARAT)

कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम साय: सीएम विष्णुदेव साय पिछली कांग्रेस पर लगातार कई हमले किया. उन्होंने कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ में कुशासन की सरकार देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमे कांग्रेस के कुशासन को याद नहीं करना है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हमें उसके कुशासन को भूलना नहीं है. कांग्रेस की बघेल सरकार ने राज्य में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पर कलंक लगाने का काम किया.

बघेल सरकार ने प्रदेश की 18 लाख जनता को पीएम आवास से वंचित रखा. गरीबों के हक को छीनने का काम लगातार कांग्रेस सरकार ने किया. यही वजह है कि चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने सांइस कॉलेज मैदान से अब नइ सहिबो, बदल के रहिबो का नारा दिया और लोगों ने कांग्रेस के शासन को बदल दिया. जैसे ही बीजेपी की सरकार बनी हमने छत्तीसगढ़ में 18 लाख पीएम आवास योजना के मकान को स्वीकृत किया. मोदी की गारंटी पूरे राज्य में पूरी हो रही है- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

"रामराज्य के मूल्य हमारे लिए सुशासन के मूल्य": सीएम विष्णुदेव साय ने इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि जो रामराज्य के मूल्य हैं, वहीं हमारे लिए सुशासन के मूल्य हैं. हमने सुशासन के मूल्यों को सिस्टम में शामिल किया है. सुशासन के लिए पारदर्शिता सबसे जरूरी है. इसलिए हमने डिजिटल गर्वनेंस शुरू कराया है. हमारी डबल इंजन की सरकार ने किसान भाइयों के खाते में 49 हजार करोड़ रुपये डाले हैं.

सीएम विष्णुदेव साय के भाषण की बड़ी बातें: जनादेश परब पर सीएम विष्णुदेव साय ने कई बातें अपने भाषण में कही है. एक नजर में इन बातों को समझिए

  1. हमने तेंदुपत्ता संग्रहण की राशि को 4 हजार रुपये प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर साढ़े पांच हजार रुपये किया है.
  2. हमने राज्य के बैगा, गुनिया, सिरहा आदि को पांच-पांच हजार रुपए सम्मान निधि देने की घोषणा की है.
  3. बस्तर में हमारी सरकार पर्यटन कॉरिडोर का निर्माण कर रही है. सरगुज़ा संभाग भी विश्व के पर्यटन के नक्शे में शामिल हो रहा है. जशपुर के मधेश्वर पहाड़ पर स्थित शिवलिंग को विश्व में सबसे बड़ी प्राकृतिक प्रतिकृति के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है.
  4. गुरु घासीदास तमोर पिंगला को हमने देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व के तौर पर बनाया है.
  5. सरगुजा और बस्तर में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने का काम किया जा रहा है.
  6. नक्सल मोर्चे पर हमारी सरकार को बड़ी कामयाबी मिल रही है. एक साल में 2 सौ से अधिक माओवादियों को मार गिराया गया है.
  7. छत्तीसगढ़ में पांच लाख रोजगार को सृजित करने का काम किया जा रहा है. हजारों पदों पर भर्ती जारी है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण की बड़ी बातें: इस अवसर पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर सीधा हमला किया है. उन्होंने जॉर्ज सोरोस के बहाने कांग्रेस पर अटैक किया औ कहा कि कांग्रेस ऐसे लोगों के साथ जाकर देश के खिलाफ बातें करती है. केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रायपुर में प्रदेश को 1124 करोड़ रूपए के अलग अलग विकास कार्यों की सौगात दी. जेपी नड्डा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से छत्तीसगढ़ को बेहद फायदा हो रहा है.

  1. डबल इंजन की सरकार जनता की सेवा करने का काम छत्तीसगढ़ में कर रही है. लोगों को डबल फायदा हो रहा है.
  2. भारत दुनिया की पांचवी बड़ी आर्थिक शक्ति बन चुकी है. अगले पांच साल में हम विश्व की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनकर उभरेंगे.
  3. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं
  4. मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ में काम हो रहा है. यहां के लोगों को 18 लाख से अधिक पीएम आवास के घर स्वीकृत हुए हैं.
  5. किसानों से 3100 प्रति क्विंटल में धान की खरीदी हो रही है. किसानों को उनके हक का 3716 करोड़ रूपए धान का बकाया बोनस मिला है. उसका भुगतान भी हुआ है.

इस तरह जनादेश परब के जरिए साय सरकार ने अपनी एक साल की उपलब्धियां गिनाई. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में डबल इंजन सरकार की तारीफ की. उन्होंने इसके कई फायदों को गिनाया और जनता को बीजेपी सरकार की प्रतिबद्धता बताई. जनादेश परब के जरिए बीजेपी ने कांग्रेस पर कई प्रहार भी किए.

छत्तीसगढ़ में नए साल से पहले मिली महतारी वंदन की राशि, महिलाओं के चेहरे खिले - MAHTARI VANDAN SCHEME

एमपी के टाइगर ने कोरिया में डाला डेरा, छत्तीसगढ़ के दो जिलों में खौफ - KOREA FOREST DEPARTMENT

मृत महिलाओं के खातों में तो नहीं जा रही महतारी वंदन की राशि, साय सरकार ने शुरू की मॉनिटरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details