रायपुर/जशपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महतारी वंदन योजना लाया है.जिसके लिए महिलाएं लगातार फॉर्म भर रही हैं. इस योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई थी.लेकिन 33 जिलों में इतना लोड बढ़ा कि सर्वर फेल हो गया.जो खबर लिखे जाने तक सही नहीं हो सकता है. पहले दिन इस योजना में जहां 1 लाख 80 हजार आवेदन आए.वहीं दूसरे दिन 5 लाख 97 हजार 905 आवेदन महिलाओं ने भरे.
दो दिनों में सात लाख से ज्यादा आवेदन :महतारी वंदन योजना में महिलाओं की खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो दिनों में ही सात लाख सतहत्तर हजार नौ सौ पांच आवेदन जमा हुए.बुधवार को तीसरे दिन भी लाखों की संख्या में आवेदन जमा किए गए हैं.जिसका आंकड़ा आना बाकी है.आवेदन भरने के दूसरे दिन 5 लाख 96 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन जमा किया. अब तक सर्वाधिक 61 हजार 994 आवेदन जांजगीर जिले में भरे गए हैं. महतारी वंदन योजना के अंतर्गत महासमुंद जिले में 60 हजार 187 और दुर्ग जिले में 56 हजार 826 आवेदन दूसरे दिन भरे गए थे.
सीएम साय ने दिए निर्देश :मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं से सहजता से आवेदन लेने और उन्हें जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है. प्रक्रिया में अधिक समय न लगे इसके लिए प्रशासन ने पात्रता संबंधी नियमों को बताने और जरूरी दस्तावेज चेक करने के लिए कर्मचारी तैनात कर दिए हैं.
सीएम साय के क्षेत्र में भी महतारी वंदन का क्रेज :महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद प्रदेश भर में योजना को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.जशपुर जिले में भी महिलाएं उत्साहपूर्वक आवेदन पंजीयन कर रहीं हैं. जिले में दो दिनों में 20 हजार से अधिकार आवेदन मिले हैं. जिले में फॉर्म लेने और जमा करने आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही हैं. इस योजना को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित दिख रही हैं.
तलाकशुदा महिला ने बताया योजना का महत्व :आंगनबाड़ी केंद्र में महतारी वंदन योजना का फॉर्म लेने पहुंची उज़्मा फिरदौस ने कहा कि योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने से सभी महिलाएं काफी उत्साहित हैं. मैं तलाकशुदा महिला हूं और सरकार इस योजना के तहत हम जैसी महिलाओं को भी आर्थिक सहायता देने महत्वपूर्ण कदम उठाया है.इस योजना से घर खर्च और बच्चों के लालन पालन में काफी मदद मिलेगी.