छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की लहर, सीएम विष्णु देव साय के क्षेत्र में उमड़ी नारी शक्ति

Mahtari Vandan Yojana छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का माहौल काफी ज्यादा है.आवेदन भरने को लेकर सभी जिलों में कैंप लगाए गए हैं. जिसमें महिलाओं की भीड़ उमड़ी है.इस योजना के लाभ को लेकर महिलाओं में बेहद उत्साह है.इस योजना का लाभ लेने के लिए हर वर्ग की पात्र महिलाएं फॉर्म लेने और जमा करने पहुंच रही हैं.

Mahtari Vandan Yojana
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की लहर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 7, 2024, 7:37 PM IST

रायपुर/जशपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महतारी वंदन योजना लाया है.जिसके लिए महिलाएं लगातार फॉर्म भर रही हैं. इस योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई थी.लेकिन 33 जिलों में इतना लोड बढ़ा कि सर्वर फेल हो गया.जो खबर लिखे जाने तक सही नहीं हो सकता है. पहले दिन इस योजना में जहां 1 लाख 80 हजार आवेदन आए.वहीं दूसरे दिन 5 लाख 97 हजार 905 आवेदन महिलाओं ने भरे.

आंगनबाड़ी केंद्र में फॉर्म जमा करती महिलाएं

दो दिनों में सात लाख से ज्यादा आवेदन :महतारी वंदन योजना में महिलाओं की खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो दिनों में ही सात लाख सतहत्तर हजार नौ सौ पांच आवेदन जमा हुए.बुधवार को तीसरे दिन भी लाखों की संख्या में आवेदन जमा किए गए हैं.जिसका आंकड़ा आना बाकी है.आवेदन भरने के दूसरे दिन 5 लाख 96 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन जमा किया. अब तक सर्वाधिक 61 हजार 994 आवेदन जांजगीर जिले में भरे गए हैं. महतारी वंदन योजना के अंतर्गत महासमुंद जिले में 60 हजार 187 और दुर्ग जिले में 56 हजार 826 आवेदन दूसरे दिन भरे गए थे.

सीएम साय ने दिए निर्देश :मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं से सहजता से आवेदन लेने और उन्हें जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है. प्रक्रिया में अधिक समय न लगे इसके लिए प्रशासन ने पात्रता संबंधी नियमों को बताने और जरूरी दस्तावेज चेक करने के लिए कर्मचारी तैनात कर दिए हैं.

सीएम साय के क्षेत्र में भी महतारी वंदन का क्रेज :महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद प्रदेश भर में योजना को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.जशपुर जिले में भी महिलाएं उत्साहपूर्वक आवेदन पंजीयन कर रहीं हैं. जिले में दो दिनों में 20 हजार से अधिकार आवेदन मिले हैं. जिले में फॉर्म लेने और जमा करने आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही हैं. इस योजना को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित दिख रही हैं.

तलाकशुदा महिला ने बताया योजना का महत्व :आंगनबाड़ी केंद्र में महतारी वंदन योजना का फॉर्म लेने पहुंची उज़्मा फिरदौस ने कहा कि योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने से सभी महिलाएं काफी उत्साहित हैं. मैं तलाकशुदा महिला हूं और सरकार इस योजना के तहत हम जैसी महिलाओं को भी आर्थिक सहायता देने महत्वपूर्ण कदम उठाया है.इस योजना से घर खर्च और बच्चों के लालन पालन में काफी मदद मिलेगी.


घरेलू सामान और जरुरतों में काम आएगी राशि :वहीं डोड़काचौरा स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में पहुंची अल्कापुरी ने कहा कि कहा कि योजना से मिलने वाली राशि का उपयोग अपने बच्चे के कॉपी-किताब खरीदने और घरेलू खर्चों में इस्तेमाल करेंगी. वहीं हिरमुनी भगत ने योजना को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की ओर से हर महीने मिलने वाली एक हजार रुपए की राशि से वह अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा कर सकेंगी.


निशुल्क है आवेदन भरने की प्रक्रिया : महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन पत्र भरने की संपूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क है. जिले भर में पिछले दो दिनों में 20 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन जमा किए हैं. ये आवेदन आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना कार्यालय, निकाय क्षेत्रों में वार्ड कार्यालय में भरे जा रहे हैं. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी है.

दूसरे दिन कहां कितने फॉर्म हुए जमा :महतारी वंदन योजना के अब तक बालोद में 23391, बलौदाबाजार में 8791, बलरामपुर में 15522, बस्तर में 35590, बेमेतरा में 37847, बीजापुर में 2428, बिलासपुर में 37970, दंतेवाड़ा में 14719, धमतरी में 15863 फॉर्म जमा हुए हैं.

वहीं दुर्ग में 56826, गरियाबंद में 21189, जांजगीर में 61994, जशपुर में 5367, कांकेर में 9706, कवर्धा में 30837, कोंडागांव में 27396, कोरबा में 23348, कोरिया में 8447, महासमुंद में 60187, मुंगेली में 16896, नारायणपुर में 926, रायगढ़ में 18828, रायपुर में 43126, राजनांदगांव में 32776, सरगुजा में 12735 फॉर्म जमा हुए.

साथ ही साथ सुकमा में 3063, सूरजपुर में 46682, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 24810, सक्ती में 16363, खैरगढ़-छुईखदान-गण्डई में 8628, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में 4159, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 5743, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 41392 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को लेकर सियासत, दो दिनों में सात लाख से ज्यादा जमा हुए फॉर्म
महतारी वंदन योजना के नाम पर ठगों ने फैलाया जाल, नकली वेबसाइट बनाकर लूटने का है प्लान
क्या है एंटी पेपर लीक बिल, आसान भाषा में समझें

ABOUT THE AUTHOR

...view details