ETV Bharat / state

कोरबा के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस बुका पहुंचे सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश, जल विहार का लिया आनंद - Supreme Court judge reached Korba - SUPREME COURT JUDGE REACHED KORBA

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश सूर्यकांत और पमिदिघनतम श्री नरसिम्हा शनिवार को कोरबा के पर्यटन स्थल बुका पहुंचे. मेहमानों ने कोरबा के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस में गिने जाने वाले बुका का प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया.

SUPREME COURT JUDGE REACHED KORBA
पर्यटन स्थल बुका में किया पौधारोपण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 7, 2024, 9:13 PM IST

कोरबा: सुप्रीम कोर्ट के जज सूर्यकांत और पमिदिघनतम श्री नरसिम्हा शनिवार को कोरबा दौरे पर रहे. दोनों न्यायधीशों ने कोरबा दौरे पर बुका के प्राकृतिक सौंदर्य को देखा. दोनों न्यायधीशों के साथ छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा भी मौजूद रहे. कोरबा का बुका पर्यटन स्थल जल विहार और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में मशहूर है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग बाहर से भी आते हैं. छत्तीसगढ़ के बेस्ट पर्यटन स्थलों में इसकी गिनती की जाती है.

पर्यटन स्थल बुका पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश: कोरबा के पर्यटन स्थल बुका में छत्तीसगढ उच्च न्यायालय बिलासपुर के रजिस्ट्रार जनरल बी वर्मा, जिला सत्र न्यायाधीश कोरबा सत्येंद्र कुमार साहू, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने न्यायाधीशों का स्वागत किया. इस मौके पर वन मण्डल अधिकारी कटघोरा के कुमार निशांत ने बुका पर्यटन स्थल और जलाशय के बारे में सभी मेहमानों को विस्तार से बताया.

न्यायाधीशों ने पर्यटन स्थल में किया पौधरोपण: न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति पामिदीघनतम श्री नरसिम्हा सहित अन्य न्यायाधीशों ने बुका पर्यटन स्थल में पौधरोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया. न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने जामुन का पौधा लगाया. न्यायमूर्ति ने कहा कि पौधे को समय समय पर खाद और पानी दिया जाना चाहिए. न्यायमूर्ति पामिदीघनतम श्री नरसिम्हा ने आंवला का पौधा लगाया. कोरबा जिला अपनी हरियाली और हसदेव के जंगल के लिए जाना जाता है. हसदेव के जंगल को मध्य भारत का फेफड़ा भी कहा जाता है.

''मैं हसदेव हूं'', जीवन देने वाले को लड़नी पड़ रही जिंदगी की जंग. - Hasdeo river and Forest
हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई पर सियासी नूरा कुश्ती, छत्तीसगढ़ को रेगिस्तान बनाने के लग रहे आरोप - Cutting of trees in Hasdeo Aranya
मध्यभारत का फेफड़ा है हसदेव का जंगल, क्यों है इस फॉरेस्ट को काटने का अंतरराष्ट्रीय विरोध ? - tree cutting in Hasdev

कोरबा: सुप्रीम कोर्ट के जज सूर्यकांत और पमिदिघनतम श्री नरसिम्हा शनिवार को कोरबा दौरे पर रहे. दोनों न्यायधीशों ने कोरबा दौरे पर बुका के प्राकृतिक सौंदर्य को देखा. दोनों न्यायधीशों के साथ छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा भी मौजूद रहे. कोरबा का बुका पर्यटन स्थल जल विहार और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में मशहूर है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग बाहर से भी आते हैं. छत्तीसगढ़ के बेस्ट पर्यटन स्थलों में इसकी गिनती की जाती है.

पर्यटन स्थल बुका पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश: कोरबा के पर्यटन स्थल बुका में छत्तीसगढ उच्च न्यायालय बिलासपुर के रजिस्ट्रार जनरल बी वर्मा, जिला सत्र न्यायाधीश कोरबा सत्येंद्र कुमार साहू, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने न्यायाधीशों का स्वागत किया. इस मौके पर वन मण्डल अधिकारी कटघोरा के कुमार निशांत ने बुका पर्यटन स्थल और जलाशय के बारे में सभी मेहमानों को विस्तार से बताया.

न्यायाधीशों ने पर्यटन स्थल में किया पौधरोपण: न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति पामिदीघनतम श्री नरसिम्हा सहित अन्य न्यायाधीशों ने बुका पर्यटन स्थल में पौधरोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया. न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने जामुन का पौधा लगाया. न्यायमूर्ति ने कहा कि पौधे को समय समय पर खाद और पानी दिया जाना चाहिए. न्यायमूर्ति पामिदीघनतम श्री नरसिम्हा ने आंवला का पौधा लगाया. कोरबा जिला अपनी हरियाली और हसदेव के जंगल के लिए जाना जाता है. हसदेव के जंगल को मध्य भारत का फेफड़ा भी कहा जाता है.

''मैं हसदेव हूं'', जीवन देने वाले को लड़नी पड़ रही जिंदगी की जंग. - Hasdeo river and Forest
हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई पर सियासी नूरा कुश्ती, छत्तीसगढ़ को रेगिस्तान बनाने के लग रहे आरोप - Cutting of trees in Hasdeo Aranya
मध्यभारत का फेफड़ा है हसदेव का जंगल, क्यों है इस फॉरेस्ट को काटने का अंतरराष्ट्रीय विरोध ? - tree cutting in Hasdev
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.