रायपुर: शनिवार की रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताया है. इस हादसे में तीन बच्चों सहित 18 लोग की मौत हो गई है. उन्होंने ऐसी घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख : सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए जांच की जा रही है. मुझे इस दुखद घटना की जानकारी है. मैं ईश्वर से उन लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं, जो इस हादसे में मारे गए हैं और उनकी आत्मा को शांति मिले.
मैं मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं कि उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति मिले. यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन घटना तो घट जाती है : विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
घटना की जांच की जा रही है: सीएम साय ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है. ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो. रेलवे के प्रवक्ता केपीएस मल्होत्रा के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर जमा हो गए, जहां प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी. इसके अलावा, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी के प्रस्थान में देरी के कारण प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 पर भीड़ और बढ़ गई.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद राष्ट्रीय राजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में लाए गए. अधिकांश मृतकों के शवों के सीने और पेट के हिस्से में चोटें थीं, जिनमें दम घुटने से मौत होने की संभावना है. आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने कहा, "हमें पांच शव मिले, जिनमें से एक 25 वर्षीय पुरुष और चार महिलाएं हैं.
रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान: इस हादसे के बाद रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया है. घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों के लिए भारतीय रेलवे ने 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. इस दुखद घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.
(सोर्स -एएनआई)