ETV Bharat / state

संदीप लकड़ा हत्याकांड के बाद उबला सर्व आदिवासी समाज, 5 घंटे नेशनल हाईवे जाम - Sandeep Lakra murder case

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 7, 2024, 9:33 PM IST

Sandeep Lakra murder case सर्व आदिवासी समाज ने आदिवासी युवक की हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

Sandeep Lakra murder case
संदीप लकड़ा हत्याकांड के बाद उबला सर्व आदिवासी समाज (ETV Bharat Chhattisgarh)

सूरजपुर : आदिवासी युवक संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले को ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस प्रशासन ने एसआई राय सहित आरक्षक रूपेश महंत को निलंबित कर दिया है. वहीं आदिवासी समाज ने सीतापुर में पांच घंटे तक बरसते पानी में चक्का जाम किया. इस दौरान पूरा सीतापुर इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा. इस मामले में आरोपी अभिषेक पाण्डेय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने सीतापुर थाने का घेराव भी किया.

नाराज लोगों ने लगाया जाम (ETV Bharat Chhattisgarh)

पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ: आपको बता दें कि ''ठेकेदार अभिषेक पांडेय पर साथियों के साथ मिलकर राजमिस्त्री की हत्या करने का आरोप है. संदीप लकड़ा की हत्या के बाद मैनपाट के लुरैना में शव को जमीन में दफन कर उसके ऊपर पानी टंकी बनवा दी गई थी. इस मामले में जब सर्व आदिवासी समाज ने प्रदर्शन किया तो प्रशासन ने लिखित में लोगों को दिया कि वो जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई पूरी करेगी.

दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग: सर्व आदिवासी समाज उपाध्यक्ष परसुराम भगत ने कहा कि'' हमारी मांग है कि पीड़ित परिवार को दो करोड़ का मुआवजा और पीड़ित महिला को नौकरी दी जाए. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अफसरों से मांग की है कि जल्द ही बाकि दोषियों को भी गिरफ्तार करे. एसडीओपी अमित पटेल और एसडीएम रवि राही ने भी लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, किसी को छोड़ा नहीं जाएगा.

दो करोड़ के मुआवजे की मांग : प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और 2 करोड़ मुआवजे के बाद मृतक संदीप लकड़ा का शव लेने की कही बात. अब तक संदीप लकड़ा का पार्थिव शरीर परिजनों ने नहीं लिया है. अब देखना होगा कि आगे पुलिस प्रशासन क्या कार्यवाही करती है.

लापता शख्स का जमीन के अंदर मिला शव, ठेकेदार पर हत्या का आरोप, 4 अरेस्ट

कबीरधाम में नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया, रायपुर में किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
कोंडागांव में 2 महिलाएं अपने 4 बच्चों सहित लापता, पुलिस खोजबीन में जुटी - Kondagaon News


सूरजपुर : आदिवासी युवक संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले को ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस प्रशासन ने एसआई राय सहित आरक्षक रूपेश महंत को निलंबित कर दिया है. वहीं आदिवासी समाज ने सीतापुर में पांच घंटे तक बरसते पानी में चक्का जाम किया. इस दौरान पूरा सीतापुर इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा. इस मामले में आरोपी अभिषेक पाण्डेय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने सीतापुर थाने का घेराव भी किया.

नाराज लोगों ने लगाया जाम (ETV Bharat Chhattisgarh)

पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ: आपको बता दें कि ''ठेकेदार अभिषेक पांडेय पर साथियों के साथ मिलकर राजमिस्त्री की हत्या करने का आरोप है. संदीप लकड़ा की हत्या के बाद मैनपाट के लुरैना में शव को जमीन में दफन कर उसके ऊपर पानी टंकी बनवा दी गई थी. इस मामले में जब सर्व आदिवासी समाज ने प्रदर्शन किया तो प्रशासन ने लिखित में लोगों को दिया कि वो जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई पूरी करेगी.

दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग: सर्व आदिवासी समाज उपाध्यक्ष परसुराम भगत ने कहा कि'' हमारी मांग है कि पीड़ित परिवार को दो करोड़ का मुआवजा और पीड़ित महिला को नौकरी दी जाए. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अफसरों से मांग की है कि जल्द ही बाकि दोषियों को भी गिरफ्तार करे. एसडीओपी अमित पटेल और एसडीएम रवि राही ने भी लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, किसी को छोड़ा नहीं जाएगा.

दो करोड़ के मुआवजे की मांग : प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और 2 करोड़ मुआवजे के बाद मृतक संदीप लकड़ा का शव लेने की कही बात. अब तक संदीप लकड़ा का पार्थिव शरीर परिजनों ने नहीं लिया है. अब देखना होगा कि आगे पुलिस प्रशासन क्या कार्यवाही करती है.

लापता शख्स का जमीन के अंदर मिला शव, ठेकेदार पर हत्या का आरोप, 4 अरेस्ट

कबीरधाम में नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया, रायपुर में किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
कोंडागांव में 2 महिलाएं अपने 4 बच्चों सहित लापता, पुलिस खोजबीन में जुटी - Kondagaon News


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.