ETV Bharat / state

रामानुजगंज जंगल से भटककर गांव पहुंचा हिरण का बच्चा, वन विभाग ने की मिल्क बॉटल से खातिरदारी - Deer cub reached village

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 7, 2024, 8:38 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 9:53 PM IST

अपनी मां से बिछड़ा हिरण का बच्चा भटकते भटकते बस्ती में पहुंच गया. बस्तीवालों ने जब हिरण के बच्चे को देखा तो उसे दुलारने और पुचकारने लगे. हिरण का बच्चा भूखा था. वन विभाग की टीम ने तुरंत हिरण के बच्चे को बोतल से दूध भी पिलाना शुरु कर दिया. हिरण के बच्चे को देखकर छोटे छोटे बच्चे काफी खुश नजर आए.

Deer cub reached village
वन विभाग ने की खातिरदारी (ETV Bharat)

बलरामपुर रामानुजगंज: बलरामपुर रामानुजगंज का बड़ा इलाका जंगलों से लगा है. अक्सर जंगली जानवर और उनके बच्चे भटककर गांव में चले आते हैं. एक बार भी अपनी मां से बिछड़ा हिरण का बच्चा भटकते भटकते बस्ती में आ पहुंचा. गांव वालों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने हिरण के बच्चे मौके से रेस्क्यू किया और उसे कमलपुर फॉरेस्ट डिपो में भेज दिया. कमलपुर फॉरेस्ट डिपो के कर्मचारी अब हिरण के बच्चे का ध्यान रख रहे हैं.

वन विभाग ने की खातिरदारी (ETV Bharat)

जंगल से बस्ती में पहुंचा हिरण का बच्चा: वन विभाग के अफसरों ने बताया है कि हिरण के बच्चे को जल्द ही अंबिकापुर के संजय पार्क प्रबंधन को सौंप दिया जाएगा. शनिवार को हिरण का बच्चा मां से बिछड़कर देवीगंज गांव में पहुंच गया. गनीमत रही कि कुत्तों की नजर हिरण के बच्चे पर नहीं पड़ी. वन विभाग की टीम ने भी बिना देर किए हिरण के बच्चों को गांव से रेस्क्यू कर लिया. हिरण का बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है.

रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में हिरणों की अच्छी खासी आबादी: रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में घने जंगलों के चलते बड़ी संख्या में यहां हिरण पाए जाते हैं. वन विभाग के मुताबिक ये पूरा इलाका हिरणों के रिहाइश के तौर पर जाना जाता है. कई बार गर्मी के दिनों में भी हिरण पानी की तलाश में गांव तक पहुंच जाते हैं. कई बार कुत्ते हिरणों का शिकार कर लेते हैं. वन विभाग की टीम लोगों को हमेशा इस बात के लिए जागरुक करती है कि वो जंगली जीवों की रक्षा करें.

दंतेवाड़ा में कुत्तों को छकाते हुए हिरण का बच्चा किसान के घर पहुंचा
Balrampur: कुएं में गिरा हिरण का बच्चा, गांववालों की मदद से वन विभाग की टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
VIDEO: वन विभाग के चौकीदार ने दिखाई मानवता, नन्हे हिरण को दिया नया जीवन

बलरामपुर रामानुजगंज: बलरामपुर रामानुजगंज का बड़ा इलाका जंगलों से लगा है. अक्सर जंगली जानवर और उनके बच्चे भटककर गांव में चले आते हैं. एक बार भी अपनी मां से बिछड़ा हिरण का बच्चा भटकते भटकते बस्ती में आ पहुंचा. गांव वालों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने हिरण के बच्चे मौके से रेस्क्यू किया और उसे कमलपुर फॉरेस्ट डिपो में भेज दिया. कमलपुर फॉरेस्ट डिपो के कर्मचारी अब हिरण के बच्चे का ध्यान रख रहे हैं.

वन विभाग ने की खातिरदारी (ETV Bharat)

जंगल से बस्ती में पहुंचा हिरण का बच्चा: वन विभाग के अफसरों ने बताया है कि हिरण के बच्चे को जल्द ही अंबिकापुर के संजय पार्क प्रबंधन को सौंप दिया जाएगा. शनिवार को हिरण का बच्चा मां से बिछड़कर देवीगंज गांव में पहुंच गया. गनीमत रही कि कुत्तों की नजर हिरण के बच्चे पर नहीं पड़ी. वन विभाग की टीम ने भी बिना देर किए हिरण के बच्चों को गांव से रेस्क्यू कर लिया. हिरण का बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है.

रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में हिरणों की अच्छी खासी आबादी: रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में घने जंगलों के चलते बड़ी संख्या में यहां हिरण पाए जाते हैं. वन विभाग के मुताबिक ये पूरा इलाका हिरणों के रिहाइश के तौर पर जाना जाता है. कई बार गर्मी के दिनों में भी हिरण पानी की तलाश में गांव तक पहुंच जाते हैं. कई बार कुत्ते हिरणों का शिकार कर लेते हैं. वन विभाग की टीम लोगों को हमेशा इस बात के लिए जागरुक करती है कि वो जंगली जीवों की रक्षा करें.

दंतेवाड़ा में कुत्तों को छकाते हुए हिरण का बच्चा किसान के घर पहुंचा
Balrampur: कुएं में गिरा हिरण का बच्चा, गांववालों की मदद से वन विभाग की टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
VIDEO: वन विभाग के चौकीदार ने दिखाई मानवता, नन्हे हिरण को दिया नया जीवन
Last Updated : Sep 7, 2024, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.