रायपुर: खेल की दुनिया से सियासत में कदम रखते ही विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने बीजेपी पर आरोपों की झड़ी लगी दी है. दोनों पहलवानों के सामने आये बयानों पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि ''दोनों खिलाड़ियों की असली नीयत को समझा जा सकता है. जब उनको देश का बेटा और बेटी होना था तब वो कांग्रेस में शामिल हो गए. बीजेपी हमेशा से कानूनी प्रक्रियाओं का सम्मान करते आई है, सच के साथ खड़ी रही है.''
कांग्रेस नेता विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया पर वार: अरुण साव ने कहा कि ''पहलवानी छोड़ सियासत में आए बजंरग पुनिया और विनेश फोगाट के बयान राजनीति से पूरी तरह प्रेरित हैं. दोनों ने जो भी आरोप बीजेपी पर लगाए हैं वो गलत हैं.'' डिप्टी सीएम ने कहा कि ''हम हमेशा से ही न्याय और कानून के साथ खड़े रहे हैं. कानूनी प्रक्रियाओं के तहत जो भी होता है उसका पालन करते हैं. बीजेपी सच्चाई के साथ खड़ी रहने वाली पार्टी है.''
कांग्रेस में शामिल होते ही लगाए थे आरोप: विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस में शामिल होने बाद कहा था कि '' जब विरोध प्रदर्शन के दौरान हमें पुलिस परेशान कर रही थी, घसीट रही थी तब सभी दलों के लोग मदद के लिए आए. बीजेपी के लोगों ने हमारी कोई मदद नहीं की. हमारे आंसुओं को कांग्रेस पार्टी ने समझा और हमारे साथ डटकर खड़ी रही. हम कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देते हैं कि उसने महिलाओं का साथ दिया.'' हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले विनेश फोगाट और पुनिया कांग्रेस में शामिल हुए हैं. विनेश फोगाट जुलाना से पार्टी की उम्मीदवार बनाई गई हैं. बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.